पकौड़े बेचने को रोजगार कहने की बात पर बीजेपी का मजाक उड़ाने वाली कांग्रेस, अब उसी राह पर चल रही है. युवा स्वाभिमान योजना के जरिए युवाओं को गाय हांकने की ट्रेनिंग देने का फैसला कर चुकी सरकार अब इससे भी एक कदम आगे बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में बैंड-बाजे की ट्रेनिंग से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसकी शुरुआत स्वयं सीएम कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा से करने की तैयारी है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सीआईआई फेडरेशन के सालाना अधिवेशन में आमंत्रित थे. वहां जब रोजगार बढ़ाने की बात चली तो ये भी चर्चा हुई कि बैंड-बाजे बजाने में अच्छी कमाई है. क्यों न, युवाओं की इसकी ट्रेनिंग दी जाए, जिससे कि वे प्रोफेशनल तरीके से बाजे बजाएं और पूरे देश में मध्य प्रदेश का नाम रोशन करें और कमाई भी करें.
Madhya Pradesh CM Kamal Nath: I am putting efforts for a music band training school in Chhindwara. I wish that the band groups which perform at wedding functions across the country should be from the state of Madhya Pradesh. pic.twitter.com/XMgRYhSFaX
— ANI (@ANI) March 9, 2019
बैंड ग्रुप देश भर के शादी-समारोह में परफॉर्म करे
सीएम कमलनाथ ने ये भी कहा कि म्यूजिक बैंड की ट्रेनिंग देने के लिए छिंदवाड़ा में एक म्यूजिक बैंड ट्रेनिंग स्कूल भी खोलने का प्रयास करूंगा. उनकी इच्छा है कि ये बैंड ग्रुप देश भर के शादी-समारोह में परफॉर्म करे. इससे मध्य प्रदेश के युवाओं को न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि मध्य प्रदेश का पूरे देश में नाम भी होगा.
बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाकइधर, कांग्रेस सरकार के इस फैसले पर सियासी पारा भी चढ़ गया है. बीजेपी ने इसे बेरोजगारों के साथ भद्दा मजाक तो लोगों को कहना है कि बड़े-बड़े उद्योग लगाने और युवाओं को बेहतर रोजगार की आस जगाने वाले सत्ता आते ही किस तरह बदल जाते हैं.
किसानों से छलावा, बेरोजगार युवाओ से फरेब और सिर्फ झूठ के सहारे सत्ता हासिल कर @INCIndia ने प्रदेश की जनता को छला है ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नही है।@narendramodi @AmitShah @CMMadhyaPradesh @OfficeOfKNath @BJP4India pic.twitter.com/MIsw3Cket5
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) March 9, 2019
पशु हांकनें और चराने की ट्रेनिंग में दिया जाएगा पैसा
कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़ा तलने को भी रोजगार से जोड़ने वाले बयान का विरोध करने वाली कांग्रेस की मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो उसने भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि में गाय, भैंस, बकरी, सुअर आदि ढोरों (पशु) को हांकने व चराने का भी पैसा देना का फैसला किया. इसके लिए हाल ही में शुरू की गई युवा स्वाभिमान योजना में प्रावधान रखा गया है. इस योजना में सरकार युवाओं को ट्रेनिंग देगी कि कैसे पशु हांके और चराए जाते हैं. बदले में 4 हजार रुपए प्रति महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.