scorecardresearch
 

कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र, 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द कराए सरकार

मध्य प्रदेश के शासकीय स्कूलों में 30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया सरकार बदलने के साथ ही रुक गई. ये भर्ती प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन के साथ अंतिम चरण में थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद से अभी तक इन शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
कमलनाथ ने लिखा ​सीएम शिवराज को पत्र
कमलनाथ ने लिखा ​सीएम शिवराज को पत्र
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस सरकार में शुरू हुई थी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
  • कमलनाथ ने लिख सीएम शिवराज को पत्र

मध्य प्रदेश के सरकार स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने 30 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस बीच एमपी में सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस सरकार चली गई और ​​भाजपा ने सरकार बन गई. सरकार गिरने और बनने के इस खेल में इस भर्ती  प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के मन में तो बेचैनी है ही, साथ ही शिक्षिकों की कमी से स्कूल भी जूझते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

आजतक की टीम ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 23 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के लिए पत्र लिखकर इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरी कराने की मांग की है. बता दें कि इन पदों पर भर्ती की सारी प्रक्रिया कांग्रेस सरकार ने पूरी कर ली थी और इसके अं‍तिम चरण में मात्र दस्‍तावेजों का सत्‍यापन किया जाना था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद इस प्रक्रिया को पूरी न करने के कारण प्रदेश में शिक्षा व्‍यवस्‍था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

देखेंः आज तक Live TV 

कमलनाथ ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने और शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए कांग्रेस सरकार ने भर्ती प्रकिया की थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के कारण ये प्रक्रिया रुक गई है. भाजपा सरकार आने के बाद से चयनित अभ्यार्थी शिक्षक पद पर नियुक्ति की राह देख रहे हैं. प्रदेश सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को प्रारंभ करने का आदेश शासन स्तर पर प्रसारित किया जाए.

Advertisement

बता दें कि कोरोना के कारण बंद शिक्षण संस्‍थाओं में अब पठन-पाठन शुरू होने जा रहा है. ऐसे में शिक्षकों की सर्वाधिक आवश्‍यकता होगी. प्रदेश में शिक्षा के स्‍तर को गुणवत्‍तापूर्ण बनाने एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत न्‍यूनतम छात्र शिक्षक अनुपात को पूरा करने के लिये चयनित अभ्‍यर्थियों की शिक्षक पद पर नियुक्ति किया जाना जरूरी है.

 

 

Advertisement
Advertisement