scorecardresearch
 

कमलनाथ सरकार की कर्जमाफी पर सिंधिया का निशाना, कहा- पूरा नहीं हुआ वादा

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है. सिंधिया ने कहा है कि अभी सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो-आईएएनएस)
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो-आईएएनएस)

Advertisement

  • कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कमलनाथ सरकार पर आरोप
  • अभी सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई: सिंधिया

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है. सिंधिया ने कहा है कि अभी सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई है.

भिंड में एक रैली के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अभी सभी किसानों की कर्जमाफी नहीं की गई है. सिर्फ 50 हजार रुपये का कर्ज माफ किया गया, जबकि हमने 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था. 2 लाख रुपए तक के किसान कर्ज को माफ किया जाना चाहिए.

दरअसल, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने वचनपत्र में किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था. कमलनाथ ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही एक घंटे के भीतर किसान कर्जमाफी के आदेश पर हस्ताक्षर किए थे. इस योजना की प्रक्रिया शुरू हुई और किसानों से तीन रंग के अलग-अलग फॉर्म भरवाए गए. सरकार ने 55 लाख किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था.

Advertisement

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) मध्य प्रदेश की सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगा चुकी है. हालांकि एमपी सरकार की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि अब तक 20 लाख से अधिक किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है. इन किसानों के कर्ज की 7000 करोड़ की राशि माफ की गई है.

Advertisement
Advertisement