scorecardresearch
 

MP के सीएम कमलनाथ का आदेश- सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए गोमाता

आवारा पशुओं के फसल नुकसान करने और सड़क पर ट्रैफिक बाधित करने व हादसों की खबरों के बीच मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने शपथ पत्र के एक और वायदे को अमलीजामा पहनाने की दिशा में आगे बढ़ती देखी जा सकती है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो-Twitter/@OfficeOfKNath)
मुख्यमंत्री कमलनाथ (फोटो-Twitter/@OfficeOfKNath)

Advertisement

देश में गोवंश पर जारी राजनीति के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि गोमाता प्रदेश की सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए. उनके लिए प्रदेश के हर जिले में जल्द से जल्द गौशाला बनवाई जाएं, जहां उन्हें सुरक्षित रखा जा सके. दरअसल, गोकशी को लेकर कड़े कानून और गोरक्षा के नाम हो रही हिंसा के बाद यह पाया गया कि बड़ी तादाद में आवारा पशु सड़कों पर आ रहे हैं और किसानों की फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.

मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पहली बार रविवार को अपने गृह जिले छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने एक रोड शो और जन आभार रैली को संबोधित किया. वहीं सोमवार को संभागीय अफसरों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में गौशाला का निर्माण जल्द होना चाहिए. ये कांग्रेस का वचन पत्र का मामला ही नहीं है. ये मेरी भावना भी है. उन्होंने कहा कि गोमाता सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने वचन पत्र में कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर वह हर ग्राम पंचायत में गौशाला खोलेगी और इसके संचालन हेतु अनुदान देगी. प्रदेश में गोवध पर प्रतिबंध है, जिसके कारण राज्य में गोवंश की तादात काफी हो चुकी है. कमलनाथ ने गोमाता पर देश में चल रही राजनीति के बीच यह बात कही है.

बता दें कि लोगों द्वारा आवारा छोड़ दिए गए गायों के सड़कों पर रहने से विशेष रूप से शहरी इलाकों में ट्रैफिक बाधित होता है और कई बार ये दुर्घटनाओं का कारण भी बन जाते हैं, जिससे लोग हताहत हो जाते हैं. इसके अलावा आवारा गोवंश किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. गोवंशों के गोशालाओं में रहने से इससे भी निजात मिल जाएगी.

Advertisement
Advertisement