scorecardresearch
 

इमरती देवी मामले पर कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र- झूठ बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी के मामले विवाद ठंडा नहीं हुआ है. इस बीच, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और कहा है कि आप झूठ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र (फोटो-PTI)
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को लिखा पत्र (फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता कमलनाथ सीएम शिवराज को लिखा पत्र
  • मैंने कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की- कमलनाथ
  • 'बीजेपी सरकार एमपी में महिला सुरक्षा में फेल रही'

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला प्रत्याशी इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी का विवाद ठंडा नहीं हुआ है. इस बीच, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है और कहा है कि आप झूठ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं. 

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान को भेजे पत्र में कमलनाथ ने लिखा, 'जिस तरह आप चुनावी सभाओं में रोज झूठ बोलते हैं, झूठी घोषणाएं करते हैं, झूठे नारियल फोड़ते हैं कि झूठ भी शरमा जाए, उसी प्रकार सोनिया जी को भेजें पत्र में भी आपने झूठ को बढ़-चढ़कर रेखांकित किया है.'

कमलनाथ ने कहा, डबरा की सभा में अपने संबोधन में मैंने कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की. फिर भी आपने झूठ परोस दिया और जिस शब्द की ओर आप इंगित कर रहे हैं उस शब्द के कई मायने हैं. कई तरह की व्याख्याए हैं. लेकिन सोच में खोट के अनुसार आप और आपकी पार्टी अपनी मनमर्जी की व्याख्या कर झूठ परोसने लगे और जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता इस सच्चाई को जानती है कि आप अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुनाव को वास्तविक मुद्दों से भटका कर अनैतिक और पतित भावनात्मक राजनीति की ओर ले जा रहे हैं.

Advertisement

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, 'मुझे आश्चर्य है कि आप सोनिया गांधी को महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा को लेकर पत्र लिख रहे हैं. जिनकी 15 साल की सरकार ने मध्य प्रदेश बहन बेटियों से दुष्कर्म महिलाओं पर अत्याचार और महिला अपराधों में देश में शीर्ष पर रहा है और इस दौरान ऐसी घटनाओं पर आप अपने दायित्वों का निर्वहन न करते हुए सालों तक मौन रहे हैं. पिछले 7 महीने की बीजेपी सरकार में कोरोना का हाल में भी बहन बेटियों के साथ कई दरिंदगी की घटनाएं हुईं और मध्य प्रदेश फिर दुष्कर्म के मामलों में देश में शीर्ष स्थान पाने वाले प्रदेश के रूप में सामने आ रहा है. आप (शिवराज सिंह चौहान) अकर्मण्य रहकर मौन रहे हैं. परंतु चुनाव जीतने के लिए चुनावी मौन व्रत रखकर झूठ परोस रहे हैं.'

शिवराज सिंह चौहान से कमलनाथ ने कहा, आपको अवगत कराना चाहता हूं कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरि है. चाहे वह किसी जाति अथवा धर्म की महिला हो. यदि आप सचमुच में महिलाओं और दलित सम्मान को लेकर द्रवित होते तो हाथरस की घटना, स्वामी चिन्मयानंद की घटना, बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के द्वारा करीब घटनाओं और रीवा जेल में महिला बंदी पर घटित घटनाओं पर मौन और उपवास अवश्य रखते. लेकिन आपने पत्र में महिला की जाति का उल्लेख कर अपनी अनैतिक राजनीति की मानसिकता को स्पष्ट प्रदर्शित किया है.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि सब जानते हैं कि आपका पत्र वोट पाने की राजनीति से प्रेरित है. और आपको महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की कोई चिंता न कभी रही है और ना ही आज कोई चिंता है. आप भले ही खुद को बहन बेटियों का हितैषी दिखाएं पर सत्य यह है कि आप की सरकार में प्रदेश की बहन बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित रही हैं और आज भी असुरक्षित हैं लेकिन आज भी आपका ध्यान इस गंभीर विषय पर ना होकर कहीं और ही है.

कमलनाथ ने शिवराज सिंह से कहा कि आपसे अपेक्षा करता हूं कि कृपया राजनीतिक शुचिता और नैतिकता का वास्तविकता में पालन करेंगे और राजनीति से ऊपर उठकर अपने प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए कभी कोई वास्तविक एवं गंभीर प्रयास भी करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement