मध्य प्रदेश के हरदा के पास एक ही जगह पर एक के बाद एक दो ट्रेनों के साथ बड़ा हादसा हुआ है. हरदा से खिड़किया स्टेशन के बीच हुए हादसे में कामायनी और जनता एक्सप्रेस की 17 बोगियां पुलिया धंसने से पटरी से उतर गई हैं. हादसे में अब तक 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक घायल हुए हैं. 200 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
केंद्र की ओर से 2-2 लाख का मुआवजा
PM नरेंद्र मोदी ने हादसे में मृतकों के निकटतम परिजनों के लिए केंद्र की ओर से 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.
घटना के जांच के आदेश दिए हैं. रेलवे सेंट्रेल जोन के कमिश्नर (सेफ्टी) इसकी जांच करेंगे. मुआवजे की भी घोषणा की गई है. हरदा के डीएम रजनीश श्रीवास्तव ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि घायलों का उपचार किया जा रहा है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हरदा के लिए यह नंबर 97524-46008, वाराणसी के लिए 5422-503814 और मुंबई के लिए 0222-5280005 है.
अपनों की जानकारी के लिए अन्य दूसरे हेल्पलाइन नंबर
कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के बचे हुए डिब्बों के साथ ट्रेन को इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचा दिया गया है.
रात 11:45 बजे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार देर रात 11:45 बजे काली माचक नदी से पहले बनी एक छोटी पुलिया की है. ट्रेन संख्या 11071 (मुम्बई-वाराणसी) कामायनी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पुलिया धंसने कारण पटरी से उतर गए, जबकि इसके ठीक बाद 13201 जनता एक्सप्रेस (राजेंद्रनगर-कुर्ला) ठीस उसी जगह हादसे का शिकार हुई. हादसे से ठीक 8 मिनट पहले दोनों ट्रैक से दो गाड़ियां सुरक्षित गुजरी थीं.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्त ने कहा, 'ऐसा लगता है कि कुछ मिनट पहले ट्रेनों के गुजरने के बाद बारिश के कारण बाढ़ का पानी ट्रैक पर से गुजरा, हादसे के वक्त भी पटरी पर पानी थी. हालांकि दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच पूरी होने पर ही पूरी बात सामने आएगी.'
बताया जाता है कि कामायनी एक्सप्रेस की S1 से S11, जबकि जनता एक्सप्रेस की S2 से S6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. यह पुलिया हरदा से लगभग 32 किलोमीटर दूर काली माचक नदी के पास है. भारी बारिश के राहत दल को बचाव कार्य में परेशानी हुई. हादसे के कारण मुंबई आने-जाने वाली सभी ट्रेन 8-10 घंटे विलंब से चल रही हैं.
50 लोगों की रेस्क्यू टीम मौके पर
घटना स्थल पर 50 लोगों की राहत टीम पहुंच चुकी है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद इस घटना की निगरानी कर रहे हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे कांस्टेबल अनूप कुमार ने बताया कि उन्होंने
घटनास्थल से लाशों को निकाल लिया गया है. कुमार ने बताया कि पेड़ से लटकी हुई एक औरत और उसके
बच्चे को गांव वालों ने बचाया.
रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल पर बचाव का काम तेजी से चल रहा है. सक्सेना ने बताया कि पुल के ऊपर नदी का पानी आ गया था. उन्होंने बताया कि रेलवे ट्रैक पानी में लगभग बह चुका है. रेल मंत्री को घटना की जानकारी दे दी गई है. वो खुद बचाव कार्य के लिए लगातार निर्देश दे रहे हैं.' सक्सेना ने कहा कि दुर्घटना की वजह जांच के बाद ही पता चल सकेगी. रेल मंत्री सुरेश प्रभु खुद इस घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. रेल मंत्री लगातार ट्वीट्स कर घटना की जानकारी देते रहे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा है कि राहत और बचाव के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं और निगरानी की जा रही है.
The two train accidents in Madhya Pradesh are deeply distressing. Deeply pained over the loss of lives. Condolences to families of deceased.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2015
My prayers with the injured. Authorities are doing everything possible on the ground. The situation is being monitored very closely.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2015
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कई ट्वीट कर घटना और उसके बाद चलाए जा रहे राहत कार्य के बारे में जानकारी दी है.
Rail Admn & MP govt working together to rescue passengers of Kamyani express accident.Directed GM, DRM,RPF medical staff to rush.
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
We r gearing up all possible help on basis of info,will not spare any efforts
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
We r gearing up all possible help on basis of info,will not spare any efforts
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
Rushing emergency medical & other relief personnel to spot. darkness,water creating hurdles but ordered all possible help. Trying our best
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
Local villagers,Admn r also in rescue operation. Everything that's necessary and possible being done.Constant in touch with CM MP&Rail off
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) August 4, 2015
प्रभु ने वह ट्वीट भी रिट्वीट किया जिसमें घटनास्थल पर सब सुरक्षित होने की जानकारी एक शख्स दे रहा है.
@sureshpprabhu Sir I am in harda-#JantaExpress & #KamayaniExpress both derailed in kalimachak river near Harda.People are safe.
— Sumit Jain #MGWV (@Itssumitjain) August 4, 2015