scorecardresearch
 

कटनी में हवाला कारोबार उजागर करने वाले IPS ने अब छिंडवाड़ा में दी चेतावनी

कटनी से ट्रांसफर किए गए IPS गौरव तिवारी ने अपने नए जिले में जाते ही भ्रष्टाचार को लेकर अपना सख्त रुख दिखा दिया है. उनके ताजा आदेश ने छिंदवाड़ा जिले के थाना प्रभारियों की नींद उड़ा दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

कटनी से ट्रांसफर किए गए IPS गौरव तिवारी ने अपने नए जिले में जाते ही भ्रष्टाचार को लेकर अपना सख्त रुख दिखा दिया है. उनके ताजा आदेश ने छिंदवाड़ा जिले के थाना प्रभारियों की नींद उड़ा दी है.

दरअसल अभी तक रिश्वत लेने पर संबंधित पुलिसकर्मी या अधिकारी पर ही कार्रवाई होती थी, लेकिन IPS गौरव तिवारी ने अब ज़िले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर उनके थाने का कोई भी स्टाफ रिश्वत लेते पाया जाता है तो उसके साथ-साथ संबंधित थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया जाएगा.

एसपी गौरव तिवारी ने 21 जनवरी को जारी आदेश में लिखा है, 'समस्त थाना प्रभारी छिंदवाड़ा को सूचित किया जाता है कि आपके थानान्तर्गत स्टाफ और चौकी के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को लोकायुक्त द्वारा ट्रैप किया जाता है, तो संबंधित थाना प्रभारी की संलिप्तता मानकर तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को निलंबित कर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

कटनी में भी भ्रष्टाचार पर कसा था शिकंजा
आईपीएस गौरव तिवारी जब कटनी एसपी थे, तब उन्हें वहां 500 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार को उजागर करने का श्रेय दिया जाता है. हाल ही में जब उनका तबादला कटनी से छिंदवाड़ा किया गया तो पूरा कटनी शहर सड़कों पर उतर आया था और सरकार से तिवारी को वापस कटनी एसपी बनाने की मांग की थी. लगभग एक हफ्ते तक कटनी शहर में IPS तिवारी के समर्थन में प्रदर्शन हुए थे. बाद में राजनितिक दलों ने भी मुद्दे को खूब उछाला था और सरकार पर आरोपों की बौछार की थी.

Advertisement
Advertisement