उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद जहां पूरा देश गुस्से में है तो इसी बीच मध्य प्रदेश के खरगोन में तीन लोगों पर नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप लगा है.
खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आधी रात में पीड़िता अपने भाई के साथ खेत पर रखवाली कर रही थी. इसी दौरान तीन लोग आए और उसके भाई को डंडा मार कर घायल करने के बाद लड़की को उठाकर ले गए और गैंगरेप को अंजाम दिया.
लड़की के भाई ने जैसे तैसे गांव पहुंचकर लोगों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद गांव वाले खेत की ओर भागे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे.
गांववालों ने इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया है. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को आरोपियों की बाइक गांव में ही लावारिस पड़ी मिली है.
पीड़िता के भाई ने बताया कि आधी रात को यही तीन लोग बाइक से खेत पर आए थे और पानी मांगा था और फिर चले गए थे.
लेकिन थोड़ी देर बाद तीनों वापस आये और मुझसे झगड़ना शुरू कर दिया और मुझे डंडा मारकर घायल कर दिया.