scorecardresearch
 

खरगोन हिंसा में घायल हुए एसपी सिद्धार्थ चौधरी की जगह प्रशासन ने इन्हें दी बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश में खरगोन हिंसा के बाद अब रोहित काशवानी को प्रभारी एसपी नियुक्त कर दिया गया है. जब तक सिद्धार्थ चौधरी ड्यूटी वापस ज्वाइन नहीं कर लेते हैं, ये पद रोहित काशवानी संभालेंगे.

Advertisement
X
खरगोन हिंसा
खरगोन हिंसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित काशवानी बनाए गए हैं प्रभारी एसपी
  • सिद्धार्थ चौधरी के ठीक होने तक जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव वाले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. उस घटना में घायल हुए खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी की जगह प्रशासन ने कुछ समय के लिए रोहित काशवानी को प्रभारी एसपी नियुक्त कर दिया है. जब तक सिद्धार्थ चौधरी ड्यूटी वापस ज्वाइन नहीं कर लेते हैं, ये पद रोहित काशवानी संभालेंगे.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि उपद्रवियों द्वारा रामनवमी जुलूस पर पत्थराव किया गया था. उस हमले में खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी समेत करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे. मामले में एक्शन लेते हुए एमपी प्रशासन ने यूपी की तरह बुलडोजर वाली कार्रवाई की थी और कई घरों-दुकानों को गिराया था. उनकी तरफ से उस घर को धाराशायी कर दिया गया जिसे पीएम आवास योजना के तहत बनाया गया था.

लेकिन अभी उस बुलडोजर वाली कार्रवाई का विपक्ष विरोध कर रहा है. इस समय मध्य प्रदेश सरकार के सामने ये बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि किस आधार पर किसी की प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चला दिए गए. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक कदम आगे बढ़कर सवाल दाग दिया है कि ये देश संविधान से चलेगा या फिर किसी की आस्था से?

Advertisement

उनकी नजरों में इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने पहले ही सब फैसला कर लिया था. कौन दोषी है, किसके खिलाफ कार्रवाई करनी है. ऐसे में ओवैसी मानते हैं कि जब सब कुछ पहले से तय कर लिया गया है, तो गोली मार दीजिए, जीनोसाइड कर दीजिए. ओवैसी के इन आरोपों पर मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सिर्फ इतना कहना है कि विपक्ष को सिर्फ बुलडोजर दिखाई दे रहा है. उन्हें ये नहीं दिख रहा कि पूरे साल में सिर्फ एक बार रामनवमी का त्योहार आता है, लेकिन फिर भी अलग-अलग राज्यों में दंगे होने लगते हैं. उनके मुताबिक करौली में भी हिंसा हुई थी. अभी तक मुख्य आरोपी पकड़ा नहीं गया है. लेकिन राहुल गांधी और सोनिया ने कोई ट्वीट नहीं किया. ऐसे में उन्होंने विपक्ष की सलेक्टिव अप्रोच पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
Advertisement