मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन हिंसा के आरोपियों की सपंत्तियों को गिराए जाने के फैसले को सही ठहराया है. शिवराज सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा कि खरगोन में सिर्फ दंगाईयों पर कार्रवाई हुई है. उन्हीं की संपत्तियों को गिराया गया. हमने दोषियों में धर्म नहीं देखा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हम दंगा फैलाने वालों को नहीं छोड़ेंगे. खरगोन में जुलूस पर पथराव करने वाले, दंगा फैलाने वाले, एसपी पर गोली चलाने वालों को हम नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा, हम एमपी की धरती पर दोषियों को नहीं छोड़ेंगे.
खरगोन में फैली हिंसा
दरअसल, खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था. इसके बाद शहर में दंगे फैल गए थे. खरगोन पुलिस और प्रशासन हिंसा के आरोपियों की पहचान कर उनकी संपत्तियों को गिरा रहा है. हालांकि, विपक्ष और मुस्लिम संगठनों का आरोप है कि सरकार मुस्लिमों को टारगेट कर रही है.
पीएम आवास योजना का घर गिराने पर क्या बोले शिवराज?
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसी धर्म, किसी जाति के खिलाफ नहीं हैं. ये दोषियों के खिलाफ कार्रवाई है. चाहें वे किसी जाति के हों. पीएम आवास योजना के तहत बने घर पर हुई कार्रवाई को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, चाहें वो कोई भी हो, गड़बड़ी करेगा, अपराध करेगा. हम उस पर कार्रवाई करेंगे.
एमपी सीएम ने कहा, दो साल के बाद रामनवमी का त्योहार मनाया गया. प्रदेश भर में शांति से जुलूस निकाला गया. खरगोन की घटना अपवाद है. हम उसकी तह में जा रहे हैं. जहां तक अपराधियों का सवाल है, हम सभी पर कार्रवाई कर रहे हैं. अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई हुई. यही राजधर्म है. अगर किसी का नुकसान हुआ, हम उसका मकान बनाएंगे. अगर कोई सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है, तो उसी से वसूली भी करेंगे. ये हमारे राज्य में कानून है.
बुलडोजर मामा के सवाल पर क्या बोले शिवराज?
सीएम शिवराज सिंह ने कहा, यूपी के चुनाव के बाद बुलडोजर की चर्चा होने लगी. लेकिन अपराधियों के खिलाफ ये कार्रवाई पहले भी होती रही है. 2005 के अंत में मैं सीएम बना. उस वक्त डकैतों का राज था. हमने सभी को खत्म किया. सिमी के आतंकियों को मार गिराया था. ये सबकी सरकार है. कोई भी धर्म, वर्ग हो सबकी सरकार है. गड़बड़ करने वालों पर कार्रवाई हो रही है.