मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार को रामनवमी (Ram Navmi) के अवसर पर निकली शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पथराव की इस घटना में एसपी, टीआई समेत कई पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस ने खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया है. वहीं, इस हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'जिस घर से पत्थर निकले हैं उसे पत्थरों का ढेर बना देंगे.'
आजतक से खास बातचीत के दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हिंसा में अब तक 77 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'इस हिंसा के बाद मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही पूरा घटनाक्रम सामने आता है, ऐसी कार्रवाई होगी जो मिसाल बन जाएगी. मध्य प्रदेश शांति का टापू है और इसे किसी सूरत में बदलने नहीं दिया जाएगा.'
रामनवमी के दिन खरगोन में हुई हिंसा
उल्लेखनीय है कि खरगोन शहर के तालाब चौक क्षेत्र में रविवार को रामनवमी पर निकाली जा रही शोभायात्रा पर इमलीपुरा क्षेत्र में पथराव कर दिया गया था. इसके बाद कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटना भी सामने आई थी. इतना ही नहीं कुछ अराजक तत्वों ने तालाब चौक, भावसार मोहल्ला व गोशाला मार्ग पर कई घरों और वाहनों के साथ सराफा क्षेत्र में कुछ दुकानों में आग लगा दी थी. इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पथराव के दौरान टीआई बनवारी मंडलोई, एक पुलिसकर्मी सहित 20 लोग घायल हो गए थे. इसके अलावा गोशाला मार्ग स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी. हालात को काबू में करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी पर भी उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में घेराबंदी की और पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया.
अब तक 77 लोगों को किया गया गिरफ्तार
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब तक इस मामले में 77 लोग गिरफ़्तार हुए हैं. SP के पैर में छर्रे लगे, उसे हम गोली भी कह सकते हैं। वे घायल हुए हैं. हमारे पुलिस के 6 ज़वान भी घायल हुए हैं. हम किसी को भी राज्य के अंदर माहौल नहीं बिगाड़ने देंगे.
ये भी पढ़ेंः-
गुजरातः रामनवमी पर बवाल में 1 मौत-10 पुलिसकर्मी घायल, कई जगह धारा 144 लागू