मध्य प्रदेश में विधानसभा की रिक्त 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, राज्य के नेताओं की भाषा तीखी और उसका स्तर गिरता ही जा रहा है. पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा एक महिला राजनेता को 'आइटम' बुलाने का मामला अभी थमा ही नहीं कि अब एक बीजेपी सांसद ने कमलनाथ पर ही भद्दी टिप्पणी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 'कमरनाथ' कह कर संबोधित किया. इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शंकर लालवानी ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ नहीं कमरनाथ हैं (अभिनेत्री सेलिना जेटली के साथ चित्र दिखाते हुए), देखिए किस तरह उनका हाथ कमर पर है. यह मैं नहीं कह रहा हूं सांवेर के जागरूक मतदाता कह रहे हैं."
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा, ये मैं नहीं जनता बोल रही है कि कमलनाथ नहीं बल्कि कमरनाथ हैं वो." इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि कांग्रेसियों की सट्टा बाजार वालों से सेटिंग रहती है.
कांग्रेस ने चुनाव आयोग में की शिकायत
वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी सांसद शंकर लालवानी की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है. कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी अपनी शिकायत में कहा है कि इंदौर के बीजेपी सांसद लालवानी ने आज इंदौर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर एक अशोभनीय टिप्पणी की है.
देखें: आजतक LIVE TV
कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश में संपन्न होने जा रहे 28 विधानसभा उपचुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है और इस दौरान किसी व्यक्ति पर व्यक्तिगत टिप्पणी, झूठी टिप्पणी, अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहता है. इसके साथ ही कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.