scorecardresearch
 

इंदौर जू से रात के अंधेरे में पिंजरा तोड़कर भाग निकला तेंदुआ, मचा हड़कंप

बुरहानपुर के नेपानगर से इलाज के लिए लाया गया 6 माह का तेंदुआ इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से भाग गया है. इस घटना के बाद से शहर में खौफ है. हालांकि इस मामले में जू प्रबंधन वन विभाग पर और वन विभाग जू प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं. कई घंटे बीत जाने के बाद भी तेंदुए का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
इंदौर के जू से भागा तेंदुआ
इंदौर के जू से भागा तेंदुआ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तोड़कर इंदौर जू से भागा तेंदुआ
  • शहर में जारी किया गया अलर्ट
  • तेंदुए को ढूंढने में लगी 20 टीम

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक तेंदुआ चिड़ियाघर के पिंजरे से भाग गया. इसे बुरहानपुर से यहां इलाज के लिए लाया गया था. इस घटना के बाद चिड़ियाघर के आसपास रहने वाले लोगों में खौफ पैदा हो गया है. वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ परिसर में कहीं छुपा हुआ है और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा. इस मामले में जू प्रबंधन वन विभाग पर और वन विभाग जू प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं. अब तक कई घंटे बीत चुके हैं, लेकिन तेंदुए का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. 

Advertisement

पिंजरा तोड़कर भागा तेंदुआ

कमला नेहरू प्राणि संग्रहालय से गायब तेंदुए को ढूंढने के लिए जू प्रबंधन के 20 लोगों की टीम लगी हुई है. लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी तेंदुए का कहीं कुछ पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि तेंदुआ सिर्फ 5 से 6 माह का है और उसे बुरहानपुर के नेपानगर से इलाज के लिए लाया गया था. उसके पैरों में चोट लगी हुई है. जू प्रबंधन का कहना है कि बारिश के चलते पिंजरे को कपड़े से भी ढंककर रखा था.  

तेंदुए के पैरों में लगी हुई है चोट 

इस मामले पर बुरहानपुर के डीएफओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम रात में घायल तेंदुए को जू लेकर गई थी.  जिसे रात होने की वजह से कागजी कार्रवाई के बाद उन्होंने तेंदुए को रिसीव करने से मना कर दिया था. इसके बाद हमारी टीम रात में जू के अंदर तीन कैमरों की निगरानी में पिंजरा गाड़ी खड़ी करके सो गई थी. सुबह देखा तो तेंदुआ पिंजरे में नहीं था और उसकी जाली टूटी हुई थी. फिर सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तीनों कैमरे खराब निकले. दूर के कैमरे में एक जानवर भागता दिखाई दे रहा है कि पर यह स्पष्ट नहीं है कि वह तेंदुआ है या नहीं. 

Advertisement

एक दूसरे पर आरोप

चिड़ियाघर के प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव का कहना है कि शाम के समय चिड़ियाघर के अंदर तेंदुए को तलाशा गया था. लेकिन वो कहीं नहीं मिला. रात में टीम ने सर्चिंग भी बंद कर दी. सुबह वन विभाग के अफसरों के साथ मिलकर एक बार फिर से सर्चिंग की जाएगी. उत्तम यादव का यह भी अनुमान है कि यह तय करना भी मुश्किल है कि तेंदुआ इंदौर जू आया है भी या नहीं, क्योंकि जिस तरीके से यह जाली टूटी हुई है उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि तेंदुए को बुरहानपुर से इंदौर लाते समय रास्ते में भी कहीं कूदकर भाग गया होगा. इसकी संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. बारिश की वजह से सीसीटीवी में कुछ भी साफ नहीं दिखाई दे रहा है.

Advertisement
Advertisement