scorecardresearch
 

व्यापम केस की CBI जांच पर आज फैसला दे सकता है सुप्रीम कोर्ट, 5 याचिकाओं पर है सुनवाई

व्यापम घोटाला मध्यप्रदेश सरकार के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. व्यापम की सीबीआई जांच के लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से दी गई अर्जी पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

व्यापम घोटाला मध्यप्रदेश सरकार के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. व्यापम की सीबीआई जांच के लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से दी गई अर्जी पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

Advertisement

5 याचिकाओं पर होनी है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में व्यापम से संबंधित पांच याचिकाओं पर सुनवाई होगी. इन अर्जियों में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की अर्जी भी शामिल है. इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर आनंद राय और सायबर एक्सपर्ट प्रशांत पांडेय की अर्जी भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

जबलपुर हाईकोर्ट ने CBI जांच से किए हाथ खड़े
व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच पर सुनवाई करने से जबलपुर हाईकोर्ट ने बुधवार को हाथ खड़े कर दिए थे. हाईकोर्ट ने कहा, 'मामला सुप्रीम कोर्ट में है. सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है, ऐसे में सरकार की इस अर्जी पर सुनवाई नहीं की जा सकती है. अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में फैसला नहीं करता है तो इस पर 20 जुलाई को सुनवाई की जाएगी.'

गवर्नर के खिलाफ केस रद्द करने की अपील
मध्य प्रदेश के गवर्नर राम नरेश यादव के खिलाफ इसी मामले में दर्ज केस रद्द करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है.

Advertisement

अक्षय के परिवार से मिले शिवराज सिंह
व्यापम को लेकर घिरे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में बुधवार को अनंत कुमार से मुलाकात की. शिवराज गुरुवार को आजतक के पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार वालों से गुरुवार सुबह मुलाकात कर मदद का भरोसा दिया.

नम्रता दामोर की फाइल पुलिस ने की बंद
व्यापम घोटाले से जुड़ी नम्रता दामोर के मौत की फाइल पुलिस ने बंद कर दी है. 12 घंटे में ही पुलिस इस नतीजे पर पहुंच गई कि मौत की वजह में कुछ नया नहीं है. मध्य प्रदेश पुलिस ने फिर से मान लिया है कि नम्रता की मौत एक खुदकुशी है. जबकि आजतक ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा किया है कि नम्रता की मौत गला दबाने और दम घुटने से हुई थी.

आरोपी प्रभात कृष्ण शर्मा के परिवार को जान की चिंता
मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले की के एक आरोपी उत्तर प्रदेश के देवरिया का प्रभात कृष्ण शर्मा के परिवार को अब उसकी जान की चिंता सताने लगी है. परिवारवालों को अंदेशा है कि कहीं वो व्यापम की बलि न चढ़ जाए. प्रभात कृष्ण शर्मा वो छात्र है, जो भोपाल में रहकर मेडिकल की तैयारी करता था यह कैंडिडेट्स को पैसा लेकर भोपाल पीएमटी परीक्षा में पास करवाता था. शर्मा पिछले 2 साल से फरार है. शर्मा पर 420 ,467 ,469 120 बी,65 ,66 एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement