मध्य प्रदेश में काली कमाई करने वाले एक सरकारी बाबू पर लोकायुक्त पुलिस की गाज गिरी है. उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने कमजोर तबके के लोगों को सब्सिडी और सहयोग देने वाले अंत्यव्यवसायी निगम के सीईओ कांशीराम रायकवार के घर छापा मारा है. छापे में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
सीईओ महोदय के घर छापे में 15 बीघा जमीन के कागजात मिले हैं. साथ ही सोने-चांदी के जेवरों का अंबार मिला है. लोकायुक्त की जांच में सीईओ के कई बैंक खाते होने की बात भी सामने आई है जिनमें लाखों की रकम होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
कांशीराम रायकवार पहले शाजापुर पदस्थ थे जहां पर इन्हें रिश्वत के आरोप में निलंबित कर उज्जैन पदस्थ किया गया था. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक अंत्यव्यवसायी निगम के सीईओ कांशीराम रायकवार की संपत्ति करोड़ों में है.