मध्य प्रदेश में काली कमाई के धन कुबेर अधिकारियों की लिस्ट मे आज एक और नाम जुड़ गया. इंदौर में एक्साइज डिपार्टमेंट में तैनात एक असिस्टेंट कमिश्नर के पास करोड़ों रुपये की बेहिसाब संपत्ति मिली है.
नवल सिंह जादौन के घर शुक्रवार तड़के लोकायुक्त की छापेमारी में इस संपत्ति का खुलासा हुआ है. इनके नाम इंदौर में 8000 वर्ग फीट का आलीशान बंगला और एक फ्लैट मिला है. घर की तलाशी में 32 लाख नगद, तकरीबन डेढ़ किलो सोना, 1 किलो चांदी, धार जिले में दो मंजिला मकान, इंदौर में चार प्लॉट, एक बैंक लॉकर, 4 लग्जरी गाड़ियां, पेट्रोल पम्प सहित सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं.
नवल पहले रजिस्ट्रार के पद पर तैनात थे. इस समय इनकी तनख्वाह 50 हजार रुपये प्रति माह है. सिंह ने अपने पूरे कार्यकाल में वेतन के तौर पर 80 लाख रुपये ही कमाए हैं. खबर लिखे जाने तक लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई जारी है.