scorecardresearch
 

उज्जैन: SDO के घर लोकायुक्त पुलिस का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार सुबह जल संसाधन विभाग के SDO चंद्र सिंह चरावंडे के आवास पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए. बरामद दस्तावेजों के आधार पर चरावंडे की संपत्ति की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
SDO के आवास पर पहुंची लोकायुक्त की टीम
SDO के आवास पर पहुंची लोकायुक्त की टीम

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक और काली कमाई का कुबेर मिला है. उज्जैन में लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार सुबह जल संसाधन विभाग के SDO चंद्र सिंह चरावंडे के आवास पर छापा मारकर करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए. बरामद दस्तावेजों के आधार पर चरावंडे की संपत्ति की जांच की जा रही है.

Advertisement

शनिवार सुबह उज्जैन की घट्टिया तहसील में पदस्थ जल संसाधन विभाग के SDO चंद्र सिंह चरावंडे के होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब लोकायुक्त की टीम ने उनके वेदनगर स्थित आवास पर छापा मारा. लोकायुक्त की टीम ने जब चरावंडे के घर से मिले दस्तावेज को खंगाला तो उनके पास से मकान और लाखों की ज्वेलरी के कागजात मिले. चंरावंडे के शानदार घर को देखकर लोकायुक्त पुलिस की टीम भी हैरान रह गई.

दरअसल, इस आवास को चरावंडे ने दो भूखंडों को तोड़कर बनवाया है. इस मकान के अलावा चरावंडे के पास यूडीए की त्रिवेणी विहार योजना में भी एक मकान मिला है, वहीं हामूखेड़ी में भी चरावंडे के मकान संबंधित दस्तावेज मिले हैं. चरावंडे का पास से बैंक पासबुक सहित ज्वेलरी और वाहनों के कागजात भी मिले हैं. चरावंडे के घर से एक रेनॉ गाड़ी भी जब्त की गई है.

Advertisement

फिलहाल लोकायुक्त की टीम सभी बरामद संपत्तियों का आकलन कर रही है. अभी तक के आकलन में 1 करोड़ 44 लाख रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जबकि चरावंडे की आय 20 सालों में 40 लाख रुपये है. मामले में लोकायुक्त ने चरावंडे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(E) ते तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement