मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के सुंठी गांव के फोरलेन हाइवे पर शनिवार को एक कार ने 11 साल के लड़के को टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार हाइवे पर चलते चलते अचानक से एक ट्रक के सामने आकर रुक गई. जिसकी वजह से ट्रक का ड्राइवर अचानक से ब्रेक लगाने में कामयाब नहीं हो सका और ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की इस जोरदार टक्कर के बाद कार हाइवे पर घिसटते हुए पास ही पर खड़े एक बच्चे से टकरा गई. जिसकी वजह से 11 साल का बच्चा साहिल गेहलोत बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. गुस्साए गांव वालों ने कार में सवार एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी.
गांव वालों ने जज की जमकर की धुनाई
मौके पर मौजूद गांव वालों की मानें तो गलती कार चलाने वाले शख्स की थी. गांव वालों के मुताबिक कार को चलाने वाले मंदसौर के जिला अतिरिक्त न्यायाधीश जयवर्धन गुप्ता थे. गांव वालों ने उनके नशे में धुत्त होने का आरोप भी लगाया. और वो काफी देर तक कार से बाहर भी नहीं आ पा रहे थे. इस घटना के बाद गांव वालों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने जज साहब की जमकर धुनाई कर दी. यहां तक की उनके कपड़े तक फाड़ डाले. जैसे तैसे कुछ लोगो ने जज को बचाया और पुलिस को बुलाया.
गांव वालों ने कार को भी पहुंचाया नुकसान
गांव वालों का गुस्सा जज की पिटाई से ही शांत नहीं हुआ. और उनका गुस्सा जज की कार पर भी निकाला. कार को गांव वालों ने नीमच फोरलेन हाइवे पर उलटा कर दिया और हाइवे को जाम कर दिया. जिससे वहां थोड़ी देर के लिए जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जैसे-तैसे जज साहब को वहां से निकाला और अपने साथ ले गए
घायल बच्चा अस्पताल में भर्ती
उधर कार की टक्कर से घायल बच्चे को पहले तो परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन सिर में गंभीर चोंट आने के कारण डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिसके बाद परिजन उसे राजस्थान के उदयपुर ले गए. इस मामले के बाद पुलिस और प्रशासन ने इस पुरे मामले में फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए रखी है.