मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भारी बारिश के बीच अचानक बरसाती नाले में पानी बढ़ने से 12 लोग बह गए हैं. बताया जाता है कि सभी लोग तीन परिवारों से संबंध रखते हैं. इनमें से 9 लोगों के शव को बरामद किया गया है.
घटना जिले के खांडाबड़ गांव की है. यहां बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है. बताया जाता है कि रविवार तड़के अचानक बरसाती नाले में पानी बढ़ने लगा. इस दौरान सभी प्रभावित लोग सो रहे थे. ऐसे में इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता 12 लोग इसकी चपेट में आ गए.
बहने वालों में 7 बच्चे शामिल हैं, जिनकी उम्र 14 साल से कम है. गांव में करीब 35 मकान बने हैं. इस बीच सरकार ने मृतक के परिवार को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.