मध्य प्रदेश के सिवनी से लगभग 100 किलोमीटर दूर मानेगांव में सोमवार दोपहर झुलपुर (मंडला) से लौट रहा बारातियों से भरा डंपर की सीधी भिडंत ट्रक से होने से उसमें सवार छह बारातियों की मौत हो गई है. यह घटना किंदरई थाना क्षेत्र की है.
पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने सोमवार को मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए बताया कि इस सड़क हादसे में लगभग 25 अन्य बाराती घायल हुए हैं, जो दुर्घटनाग्रस्त डंपर में सवार थे. इसके साथ ही 12 गंभीर घायलों को घंसौर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
घंसौर थाना प्रभारी के एस मरावी ने मृतकों के नाम मनोज गौंड (25), सुभाष गौंड (29), नारायण गौंड (25) तीनों निवासी डुंगरिया (नैनपुर) तथा यशवंत गौंड (18), कोमल यादव (50) एवं संदीप गौंड (14) तीनों जलतरा (नैनपुर) जिला मंडला निवासी बताए हैं.
उन्होंने बताया कि यह बारातियों से भरा डंपर मंडला जिले के झुलपुर से जलतरा गांव (नैनपुर) लौट रहा था. इसी दौरान मानेगांव के निकट ही उसकी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि इसके साथ ही घंसौर थाना क्षेत्र के गोरखपुर गांव के समीप सोमवार को ही बारातियों से भरी एक दूसरी यात्री बस पलटने से 20 बाराती घायल हुए है. इनका इलाज घंसौर अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से तीन घायलों की स्थिति गंभीर है.
उन्होंने कहा कि यह बारात चमराह गांव से उदयपुर की ओर लौट रही थी. इस दौरान एक मोड़ पर बस चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गई.
इनपुट: भाषा