scorecardresearch
 

AAP ने मध्य प्रदेश में किया 4 नए प्रत्याशियों का ऐलान, अब तक 123 नाम घोषित

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चार और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल  (इंडिया टुडे आर्काइव)
आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल (इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का उम्मीदवारों के नाम ऐलान करने का सिलसिला लगातार जारी है. आम आदमी पार्टी ने चार और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

जानिए किस किस को मिला टिकट

आम आदमी पार्टी जारी सूची के मुताबिक, खुरई विधानसभा सीट से सम्मान राजपूत को टिकट दिया गया है. वहीं चुरहट से मनीष कुमार शर्मा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. उदयपुरा विधानसभा सीट से भक्तराज रघुवंशी तो वहीं तेंदुखेड़ा से प्रेम नारायण कौरव का नाम आम आदमी पार्टी ने तय किया है.

आम आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने AAP के उम्मीदवारों की आठवीं सूची जारी करते हुए खुरई, चुरहट, उदयपुरा और तेंदूखेड़ा के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है. इस मौके पर आलोक अग्रवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के एक होने का आरोप लगाया आर कहा कि मध्य प्रदेश की जनता दोनों को पहचान चुकी है.

Advertisement

आलोक अग्रवाल ने कहा कि जनता की तकलीफों को दूर करने की नीयत और नीति दोनों दी पार्टियों के पास नहीं है और दोनों ही पार्टियां जनता को बांटने की राजनीति कर रही हैं, जो अब किसी से छुपा नहीं है. आलोक अग्रवाल के मुताबिक, सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई, किसानों से जुड़े मुद्दों पर नाकाम रही है. इस दौरान आलोक अग्रवाल ने दिल्ली में केजरीवाल सरकार की ओर से किए जा रहे कामों को गिनाते हुए कहा कि इन्हीं समस्याओं को दिल्ली में केजरीवाल सरकार के 3 सालों में काफी हद तक  दूर किया गया है.

अब तक 123 नामों को किया ऐलान

बता दें कि इन चार नामों की घोषणा के साथ ही आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अबतक कुल 123 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आम आदमी पार्टी ने 26 जून को भोपाल में उसके उम्मीदवारों की पहची सूची जारी की थी. पार्टी के मुताबिक, अक्टूबर के पहले हफ्ते में और भी सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जाएगा. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश की सभई 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

Advertisement
Advertisement