मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बी एल कांताराव से मुलाकात की. आलोक अग्रवाल ने इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने वाली सभी ईवीएम मशीन पर वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपैट) की व्यवस्था करने और उनमें से 25 फीसदी विधानसभाओं की 25 फीसदी ईवीएम पर रेंडम तरीके से वीवीपैट की गणना करने की मांग की है.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि राज्य के सभी बूथों पर जाने वाली ईवीएम में वीवीपैट लगाया जाएगा. निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात के बाद आलोक अग्रवाल ने कहा कि ईवीएम मशीनों को लेकर देशभर में एक भ्रम की स्थिति बनी हुई है. पिछले कई विधानसभा एवं अन्य स्थानीय चुनावों में ईवीएम मशीनों को हैक करने से लेकर इनका दुरुपयोग करने तक की सूचनाएं मिली हैं. ऐसे में जनता और देश-प्रदेश के मतदाताओं के बीच ईवीएम मशीनों के जरिए होने वाले चुनावों को लेकर व्यापक संदेह ने जन्म ले लिया है. इसे दूर करने के लिए वीवीपैट की व्यवस्था जरूरी है.
आम आदमी पार्टी के मुताबिक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि चुनाव में वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल यानी वीवीपैट (वीवीपीएट) की व्यवस्था सभी मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाली सभी ईवीएम मशीनों में की जाए. गणना के समय किसी भी रैंडम 25 फीसदी विधानसभाओं में से 25 फीसदी मशीनों के साथ वीवीपैट पर्चियों की भी गणना कर मशीन के रिजल्ट से मिलान किया जाए.
ऐसा करने से महज 6.25 फीसदी मशीनों की गणना से मशीनों के बारे में उठ रहे सवालों का जवाब मिल सकेगा और चुनाव में लगने वाली मशीनों को सही समय पर बुलाकर कर पहले जांच कर ली जाए, ताकि चुनाव के समय मशीन खराब निकलने से रुकावट न हो.