scorecardresearch
 

सुमित्रा महाजन के बेटे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके छोटे बेटे मंदार महाजन राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. साल के आखिरी में होने वाले मध्य प्रदेश चुनाव में वो सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं. इंदौर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से एक सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना है.

Advertisement
X
सुमित्रा महाजन और मंदार महाजन
सुमित्रा महाजन और मंदार महाजन

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की सियासी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए उनके छोटे बेटे मंदार महाजन राजनीति में सक्रिय हैं. सुमित्रा महाजन की उम्र 75 साल हो रही है. साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मंदार महाजन सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं. इंदौर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभा सीटों में से एक सीट पर चुनाव लड़ने की संभावना है.

मंदार महाजन इंदौर फ्लाइंग क्लब के मुख्य पायलट हैं. पिछले कुछ सालों से स्थानीय राजनीति में वो सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की संभावना है. इंदौर-3, देपलापुर और राऊ विधानसभा क्षेत्रों में से किसी एक सीट पर वो लड़ सकते हैं. मौजूदा समय में इन तीन सीटों में दो बीजेपी के पास और राऊ विधानसभा सीट कांग्रेस के पास है.

Advertisement

राज्य की शिवराज सरकार ने अगस्त 2014 में मंदार महाजन को मध्य प्रदेश राज्य वन्यजीव सलाहकार बोर्ड के लिए नामांकित किया था. राज्य सरकार के फैसले पर कुछ आपत्तियों के बाद विवाद खड़ा हो गया था.

बीजेपी सुमित्रा महाजन के सियासी वारिस को तौर पर पार्टी का टिकट दे सकती है. बीजेपी उन्हें विधानसभा चुनाव में उतारती है, तो सुमित्रा महाजन के चलते सियासी फायदा उन्हें मिल सकता है.  क्योंकि पिछले दो दशक से सुमित्रा महाजन इसी क्षेत्र से सांसद हैं. पिछले आठ लोकसभा चुनाव से लगातार उन्होंने जीत दर्ज की है.

देपलापुर विधानसभा सीट बीजेपी का मजबूत दुर्ग माना जाता है. इस सीट से बीजेपी मनोज पटेल विधायक है, जिन्होंने 2013 में ये सीट कांग्रेस से छीनी थी.

Advertisement
Advertisement