scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानिए कौन-कौन करेगा प्रचार

आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. जिसमें पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल से लेकर विधायक तक कई नेता शामित हैं. मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होंगे.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
अरविंद केजरीवाल (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में पहली बार उतर रही आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहला नाम पार्टी के सबसे बड़े चेहरे यानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है.

इसके अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, श्रम मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन, सांसद संजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सांसद भगवंत मान, शहनाज हिंदुस्तानी और अमानतुल्लाह खान का नाम लिस्ट में शामिल है.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के विधायकों में अलका लांबा, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती, राखी बिड़लान, राजेंद्र गौतम, वंदना कुमारी और प्रकाश जरवाल स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. पार्टी के मुताबिक सबसे पहले 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ग्वालियर संभाग के दौरे पर आएंगे. इस दौरान गोपाल राय ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर 15, गोहद, शिवपुरी और सबलगढ़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement

दिवाली के बाद बड़े नेताओं का दौरा

आम आदमी पार्टी के मुताबिक मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिल्ली के सभी बड़े नेता और विधायक आम सभाओं के साथ-साथ डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. दिवाली के बाद से शुरू होकर पार्टी का कैंपेन 26 नवंबर तक चलेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. 11 दिसंबर को मतगणना होगी और इसी दिन रिजल्ट जारी किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement