मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर के बाद मंदसौर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए तंज भी कसा. पीएम मोदी ने कहा कि झूठ बोलने वालों की फौज इतना झूठ बोल रही है कि कभी-कभी कन्फ्यूज भी हो जाती है.
पीएम मोदी ने मंदसौर रैली की भीड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में लोगों एसी कमरों में बैठकर चुनावी दिशा का अंदाजा नहीं है, लेकिन जनता ने मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना तय कर लिया है.
सरदार वल्लभभाई पटेल सच्चे अर्थ में किसानों के नेता थे. अगर वो देश के पहले पीएम बनते तो कांग्रेस राज में जो किसानों की बर्बादी हुई है, वह नहीं होती. पीएम ने कहा कि हमने गुजरात में वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई.
किसानों को किया याद
मंदसौर में किसानों को याद करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि आज अगर खाद की समस्या खत्म हुई है, तो यह काम बीजेपी की सरकार ने किया है. उन्होंने बताया कि शिवराज सरकार ने अपने 15 साल के कार्यकाल में सिंचाई की व्यवस्था कांग्रेस राज के 55 साल से पांच गुना बढ़ा दी है. पीएम ने कहा कि किसानों का कर्जदार बनाने का काम कांग्रेस ने किया है और हमारी सरकारों ने किसानों को मजबूत करने का काम किया है.
बता दें कि मंदसौर वही जगह है जहां किसानों पर शिवराज प्रशासन द्वारा चलवाने के आरोप कांग्रेस लगाती रही है. राहुल गांधी स्वयं मंदसौर के पीड़ित किसानों से मुलाकात कर चुके हैं और कांग्रेस इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाती रही है.
सोनिया-राहुल पर निशाना
पीएम मोदी ने यहां यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'ये बेशर्मी देखिए, जो लोग करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी में जमानत पर निकले हैं, मां और बेटा दोनों जमानत पर हैं, वो हमसे सवाल पूछ रहे हैं कि नोटबंदी क्यों की?' ये आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग का खेल दिखाने के लिए ये नोटबंदी करनी पड़ी.
छतरपुर में उठाया मां का मुद्दा
इससे पहले छतरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मुझसे मुकाबला नहीं कर पा रहे तो मेरी मां को राजनीति में घसीट रहे हैं.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस चार पीढ़ी का हिसाब देने के तैयार नहीं है और न ही इसकी चर्चा करने को तैयार है. चाय वाले की चार साल की सरकार पर चर्चा से भाग रही है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी पर हमला करने केबजाए मोदी की मां को गाली दे रहे हैं. मोदी की मां को बदनाम कर रहे हैं. जिस मां को राजनीति के बारे में कुछ नहीं पता, उस मां को राजनीति में घसीटकर लाए. कांग्रेस के लोगों में मोदी से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी तरह जनता का शिवराज को मामा कहना उन्हें रास नहीं आता. वह कंस मामा को याद करते हैं तो अपने मामा एंडरसन और क्वात्रोची को याद क्यों नहीं करते? एक के साथ मिलकर बोफोर्स कांड कर दिया और दूसरे भोपाल गैस कांड के आरोपी एंडरसन को स्पेशल प्लेन से देश से बाहर भेज दिया.
पीएम ने कहा कि मामा शिवराज को गाली दे रहे हो, इसका जवाब यहां के भांजा और भांजियां देगी. उन्होंने कहा कि मामा शिवराज के बजाए अगर अच्छा होता कि मामा एंडरसन और मामा क्वत्रोची को भी याद कर लेते.
मोदी ने कहा कि यहां पर चुनाव लड़ने वाले लोग भी इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते. मध्य प्रदेश की जनता को ऐसा हिसाब देना चाहिए कि मोदी की मां को गाली देने वालों की जमानत ही नहीं बचे.
राज बब्बर ने मोदी के मां को निशाना बनाया था
इससे पहले कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इंदौर में गुरुवार को चुनावी रैली के दौरान पीएम को मनहूस बताते हुए उनकी मां का भी मजाक उड़ाया था. बब्बर ने कहा था कि वह (मोदी जी) अपने भाषणों में अक्सर कहते थे कि डॉलर के मुकाबले रुपया इतना गिर गया है कि उसकी उम्र प्रधानमंत्री (तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह) के करीब जा रही है. प्रधानंत्री महोदय, आपने तो इज्जत से नाम नहीं लिया था लेकिन हम कहना चाहेंगे कि अब रुपया आपकी पूज्यनीय माता जी की उम्र (करीब 97 साल) के करीब पहुंच गया है.
विकास करना महाराजाओं के बस की नहीं
जनसभा में पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास करना राजा-महाराजाओं के बस की बात नहीं है. ये काम सिर्फ शिवराज और बीजेपी सरकार कर सकती. छतरपुर में पानी की समस्या को दूर करने का काम शिवराज सरकार ने करके दिखाया है, जबकि कुछ लोगों ने यहां के तालाबों पर कब्जे कर रखे थे.
मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश को 15 साल मुसीबतों को दूर करने में निकल गए, सही मायने में मध्य प्रदेश अब वहां पहुंचा है, जहां से तेजी से यह आगे जाएगा. उन्होंने कहा कि एक दौर था जब मध्य प्रदेश में लोग पानी किल्लत से जूझ रहा थाय कांग्रेस सरकार में मैं संगठन के काम से यहां आया था, तो नहाने का पानी नहीं मिलता था. आज सिंचाई के क्षेत्र में भी सरकार ने बड़े कदम उठाए हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि 15 साल पहले जब आप लोग ने मध्य प्रदेश की राजनीति से कांग्रेस पार्टी का सफाया कर दिया था और कहीं बचने नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि वोट देते समय कांग्रेस के बंटवारे की राजनीति को याद रखना और वो आज भी इसी के आसपास भविष्य देख रही है.
सोनिया पर साधा निशाना
पीएम ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि हमारी सरकार कोई रिमोर्ट कंट्रोल वाली सरकार नहीं है. ये सवा करोड़ लोगों की सरकार है. मैडम की तरह घर में बैठकर रिमोट्र कंट्रोल से नहीं चल रही है.
मोदी ने कहा कि मैडम ने देश के खजाने के लुटा दिया था. उन्होंने देश के पैसे को उद्योगपतियों को दे दिया था. हमने मुद्रा योजना के जरिए युवाओं को बिना गारंटी के लोन देने का काम किया. इससे नवजवानों को रोजगार मिला है. सोने के चम्मच लेकर पैदा होने वाले राजा महाराजा कन्फ्यूज है.
बीजेपी के पास विकास का मंत्र
उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मंत्र को लेकर चल रही है और भ्रष्टाचार की बिमारी को मिटाने को लेकर हम चल रहे हैं. ऐसे में हमें ऐसी राज्य में आप बीजेपी की सरकार दीजिए और प्रदेश को साफ करने का काम हम करेंगे और पाई-पाई का हिसाब देंगे.
हम गरीबों के लिए बेहतर इलाज के लिए मुफ्त में आयुष्मान लाए हैं. गंभीर बिमारी के लिए मंहगे से मंहगे इलाज के लिए आयुष्मान है. इस देश के गरीब को ताकत देने के लिए हम काम करे रहे हैं.
'कांग्रेस को दोबारा से लाने की गलती मत करना'
कांग्रेस नेता दिग्वजिय सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि 15 साल पहले वाले सीएम आज भी कह रहे हैं कि विकास कुछ नहीं होता, जात-पात का खेल कर दो तो जीत जाओगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 55 साल का राज और शिवराज का 15 साल का राज है, आपको तौलकर देखना चाहिए कि 15 साल पहले कांग्रेस के राज में आपने जो मुसीबतें उठाईं, क्या आपमें से कोई भी अपनी संतानों को ऐसी जिंदगी देना चाहेगा?
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable