scorecardresearch
 

MP चुनावः केवलारी सीट पर कांग्रेस काबिज, BJP दिखा पाएगी दम?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसकी वजह से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे अर्काइव
इंडिया टुडे अर्काइव

Advertisement

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद केंद्रीय नेता भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर चुनावी पारा को ऊपर चढ़ा रहे हैं.

सिवनी जिले का समीकरण

सिवनी जिले में चार विधानसभा सीट बरघाट, सिवनी, केवलारी और लखनादौन हैं. इनमें दो विधानसभा सीट बरघाट, सिवनी, बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं. जबकि केवलारी और लखदौन मंडला लोकसभा क्षेत्र के तहत आती हैं.  बरघाट विधानसभा सीट से भाजपा के कमल मर्सकोल, सिवनी से निर्दलीय विधायक दिनेश राय, केवलारी से कांग्रेस के रजनीश हरबंश सिंह और लखदौन से कांग्रेस के योगेंद्र सिंह बाबा विधायक हैं. बरघाट और लखदौन विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित है.

Advertisement

केवलारी विधानसभा सीट की तस्वीर

केवलारी विधानसभा सीट पर अभी कांग्रेस के रजनीश हरबंश सिंह विधायक हैं. 2008 के चुनाव में रजनीश सिंह के पिता हरबंश सिंह कांग्रेस के टिकट पर विधायक थे. इस बार के चुनाव में भाजपा को फिर कांग्रेस से चुनौती मिलने वाली है. भाजपा अगर इस सीट पर जीत कायम करती है तो वह एक तरह से वंशवाद के खिलाफ उसकी राजनीतिक जीत साबित होगी.

विधानसभा चुनाव-2013

कांग्रेस- रजनीश हरबंश सिंह - 72669 (40.46%)

भाजपा-डॉ. ढाल सिंह बिसेन- 67866 (37.78%)

विधानसभा चुनाव-2008

कांग्रेस-हरबंश सिंह- 57180 (38.68%)

भाजपा-डॉ. ढाल सिंह बिसेन- 51202 (34.63%)

विधानसभा की तस्वीर

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 4,66,36,788 मतदाता थे जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement