scorecardresearch
 

MP चुनाव: नरसिंहपुर सीट पर पटेल मतदाता तय करेंगे चुनावी जीत की दिशा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसकी वजह से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.

Advertisement
X
जालम सिंह पटेल
जालम सिंह पटेल

Advertisement

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद केंद्रीय नेता भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर चुनावी पारा को ऊपर चढ़ा रहे हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाने में लगे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत नरसिंहपुर जिले का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र तेंदुखेड़ा, गाडरवारा, नरसिंहपुर और गोटेगांव में आम सभा को संबोधित किया.

नरसिंहपुर विधानसभा सीट

मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर विधानसभा जिले की अहम सीट है. यहां कुल 2 लाख 10 हजार 738 मतदाता हैं. इस सीट पर जाति समीकरण खासा मायने रखता है. सबसे ज्यादा 55 हजार पटेल मतदाता है. भाजपा के जालम सिंह पटेल अभी इस सीट विधायक हैं. नरसिंहपुर विधानसभा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. यहां की जनता ने बारी-बारी से दोनों दलों को जीत का सेहरा पहनाया है. पिछली चार विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक बार भाजपा तो एक बार कांग्रेस के विधायक रहे हैं. जाहिर है यहां की जनता लोक लुहावने वादों के आधार पर नहीं व्यक्ति विशेष को ज्यादा महत्व देती है.

Advertisement

दिलचस्प इतिहास

नरसिंहपुर विधानसभा मध्य प्रदेश की अहम विधानसभा सीटों में शामिल रही है. यहां की राजनीति ने प्रदेश को कई सियासी दिग्गज दिए हैं. नरसिंहपुर का इतिहसा काफी दिलचस्प रहा है. कांग्रेस के कर्नल अजय नारायण मुशरान के बाद किसी भी एक पार्टी के उम्मीदवार लगातार यहां जीत दर्ज हासिल करने में असफल रहे हैं. 1998 से लेकर अब तक हर विधानसभा चुनाव में यहां विधायक बदलते रहे हैं..

1993 में नरसिंहपुर में भाजपा के उत्तमचन्द लुनावत यहां चुनाव जीते तो 1998 में कांग्रेस के कर्नल अजय नारायण मुशरान ने भाजाप के उत्तम चंद लुनावत को हराकर सीट पर कब्जा किया. हालांकि 2003 में भाजपा प्रत्यासी जालम सिंह ने चुनाव जीता. 2008 में जालम सिंह बागी होकर उमा भारती की जनशक्ति पार्टी से चुनाव लड़े लेकिन कांग्रेस के  सुनील जायसवाल से हार गए. भाजपा ने यहां अश्विनी धोरेलिया को टिकट दिया था. 2013 में जालम सिंह पटेल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और सुनील जायसवाल को हराया.

विधानसभा चुनाव-2013

भाजपा-जालम सिंह पटेल- 89921 (57.25%)

कांग्रेस-सुनील जायसवाल- 41440 (26.39%)

विधानसभा चुनाव-2008

कांग्रेस-सुनाल जायसवाल- 44097 (36.45%)

भाजपा-अश्विनी धोरेलिया- 35898 (29.67%)

विधानसभा की तस्वीर

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement