scorecardresearch
 

चार पीढ़ी नामदारों की और 4 साल चायवाले के, हो जाए मुकाबला: मोदी

मध्य प्रदेश के विदिशा में चुनावी रैली में कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोकते हुए पीएम मोदी ने कहा कि चार पीढ़ी नामदारों की और चार साल चायवाले के....आओ हो जाए मुकाबला.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)
मध्य प्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते पीएम मोदी (फोटो- ट्विटर)

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे पर निजी हमले शुरू कर दिए हैं. जहां एक ओर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के माता-पिता को राजनीति में घसीटने की कोशिश की, तो उन्होंने भी कांग्रेस के नेताओं की चार पीढ़ियों को मुकाबले की चुनौती दे डाली. मध्य प्रदेश के विदिशा में चुनावी रैली में कांग्रेस के खिलाफ ताल ठोकते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'चार पीढ़ी नामदारों की और चार साल चायवाले के....आओ हो जाए मुकाबला.'

पीएम मोदी ने कहा कि दिग्गी राजा (मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह) को देखते ही उनके कुशासन की सारी कथा सामने आ जाती है और लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ता है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 55 साल के कुशासन को छिपाने के लिए उस समय के नेताओं को पर्दे के पीछे कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस नेताओं के निजी हमले पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरी मां को गाली देने से कुछ फायदा नहीं हुआ, तो कांग्रेस पार्टी मेरे पिता, जो 30 साल पहले इस दुनिया को छोड़कर चले गए, को भी चुनाव में घसीटने लगी है. कांग्रेस पार्टी जनता का विश्वास खो चुकी है, इसलिए अपने नामदार की सह पर अब गाली गलौज पर उतर आई है.

दरअसल, कांग्रेस नेता विलासराव मुत्तेवार और राज बब्बर ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दिया है. पूर्व केन्द्रीय मंत्री विलासराव मुत्तेवार ने विवादित बयान देते हुए कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी जो राहुल गांधी से भिड़ रहे हैं, नरेन्द्र मोदी को पीएम बनने से पहले कौन जानता था. आज भी पीएम नरेंद्र मोदी के बाप का नाम कोई नहीं जानता है, लेकिन राहुल गांधी के बाप का नाम तो क्या पीढ़ियों का नाम तक सभी को पता है और जिसके बाप का नाम पता नहीं वो प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी से हिसाब मांग रहे हैं. किस बात का हिसाब मांग रहे हैं.'

इससे पहले राज बब्बर ने कहा था, 'प्रधानमंत्री महोदय, आपने तो तब इज्जत से उनका नाम नहीं लिया था, लेकिन हमारी परंपरा यह नहीं कहती. हम तो यह कहना चाहेंगे कि आज रुपया गिरकर आपकी पूजनीय माताजी की उम्र के करीब पहुंचना शुरू हो गया है.'

Advertisement

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान होना है. इसके बाद 11 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे. इस चुनाव में बीजेपी के सामने अपनी सत्ता को बचाने और कांग्रेस के सामने सत्ता में दोबारा वापसी करने की चुनौती है. इससे पहले साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 166, कांग्रेस को 57, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थी.

To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile .

Advertisement
Advertisement