मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ का क्षेत्रफल 1,764 वर्ग किलोमीटर है. समूचे पुष्पराजगढ़ में 60 प्रतिशित आदिवासी, शेष 40 प्रतिशित अन्य वर्ग के लोग रहते हैं. इस क्षेत्र में आदिवासियों की बाहुल्यता होने के कारण यह अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित माना जाता है. सवाल है कि क्या मध्य प्रदेश में हैट्रिक लगाने वाली भाजपा पुष्पराजगढ़ के आदिवासियों का दिल जीत पाएगी.
पुष्पराजगढ़ विधानसभा के लिए 2013 में चुनाव में कांग्रेस के पुंदेलाल सिंह मार्को ने जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 17,8,733 वोटों में से 50 फीसदी यानी 69,192 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के सुदाम सिंह सिंग्राम को 24.27 फीसदी यानी 33,545 मत ही मिले थे और और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दिलचस्प है कि 2008 के चुनाव के मुकाबले प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को 2013 में 22 सीटों का फायदा हुआ जबकि कांग्रेस को तेरह सीटों का नुकसान झेलना पड़ा है. इसी प्रकार बसपा को भी तीन सीटों की हानि हुई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2013 में भाजपा ने जीत की ‘हैट-ट्रिक’ लगाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था. इससे वह मिथक भी गलत साबित हो गया था कि प्रदेश में कोई राजनीतिक दल लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल नहीं कर सकता है. 2013 के चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 165 सीटों पर विजय हासिल हुई, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 58 के आंकड़े पर सिमट गई थी. उस दौरान हुए चुनाव में बसपा को चार और निर्दलीयों को तीन स्थानों पर जीत मिली थी.