मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया जन संपर्क अभियान में जुटे हुए हैं. लेकिन इन सबके बावजूद केंद्रीय नेता भी बीच-बीच में राज्य का दौरा कर चुनावी पारा को ऊपर चढ़ा रहे हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से लोगों को लुभाने में लगे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आशीर्वाद यात्रा के तहत नरसिंहपुर जिले का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र तेंदुखेड़ा, गाडरवारा, नरसिंहपुर और गोटेगांव में आम सभा को संबोधित किया.
तेंदूखेड़ा सीट की स्थिति
नरसिंह जिले के तहत आने वाली तेंदुखेड़ा सीट के तहत 1,56,196 मतदाता हैं. 2013 के चुनावों में भाजपा को 64.11 फीसदी वोट मिले थे जबकि कांग्रेस को 29.21 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था. इस सीट से अभी भाजपा को संजय शर्मा विधायक हैं जबकि कांग्रेस के सुरेंद्र धीमोले दूसरे स्थान पर रहे थे.
विधानसभा चुनाव-2013
भाजपा- संजय शर्मा- 81938 (64.11%)
सुरेंद्र धीमोले- 37336 (29.21%)
विधानसभा चुनाव-2008
कांग्रेस- राव उदय प्रताप सिंह- 44435 (42.40%)
भाजपा-संजय शर्मा- 37810 (36.08%)
विधानसभा की तस्वीर
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 4,66,36,788 मतदाता थे जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.