scorecardresearch
 

MP: बीजेपी का दामन थामने वाले संजय पाठक का विजयराघवगढ़ में कायम रहेगा राज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसकी वजह से राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं तो वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है.

Advertisement
X
संजय पाठक
संजय पाठक

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में जनआशीर्वाद यात्रा कर रहे हैं तो मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी सत्ता विरोधी लहर पर सवार होने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा यह साफ नहीं है, पार्टी के तीन नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने-अपने स्तर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं.

राज्य विधानसभा की सूरत

मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए इसी साल नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. 230 में से 35 अनुसूचित जाति जबकि 47 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. 148 गैर-आरक्षित सीटें हैं. 2013 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 165 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को 58 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 4 जबकि 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी.

Advertisement

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 2013 में मध्य प्रदेश में कुल 46636788 मतदाता थे जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 22064402 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 24571298 और अन्य वोटर्स 1088 थे. 2013 में 72.07 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट बदलता समीकरण

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कटनी के अंतर्गत चार विधानसभा सीटें आती हैं जिनमें  बड़वारा, विजयराघवगढ़, मुरवारा, बहोरीबंद शामिल हैं. इनमें शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली बड़वारा विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है जबकि जबकि खजुराहो संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले विजयराघवगढ़, मुरवारा, बहोरीबंद सामान्य सीटें हैं. 2013 के मुताबिक विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 150572 मतदाता हैं.

विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट से 2008 और 2013 में कांग्रेस की टिकट पर संजय पाठक ने जीत हासिल की. लेकिन 2014 में हुए उपचुनाव में भी संजय पाठक ने बीजेपी ज्वॉइन कर जीत हासिल की थी. अभी वह शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री हैं. 2014 के उपचुनाव में संजय पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रकाश मिश्र राजा भैया को 53 हजार 397 मतों से हराया था. 2013 में कांग्रेस प्रत्याशी रहते संजय पाठक ने बीजेपी उम्मीदवार पद्मा शुक्ला को 992 मतों से शिकस्त दी थी. 2008 के चुनाव में भी संजय पाठक कांग्रेस की सीट पर जीत दर्ज की थी. संजय पाठक ने बीजेपी के प्रत्याशी ध्रुव प्रताप सिंह को 22 हजार 801 वोटों से शिकस्त दी थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement