मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सभी 230 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. कांग्रेस-बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है. दिलचस्प बात ये है कि कई सीटों पर रिश्तेदार के बीच ही सियासी लड़ाई है, कहीं चाचा के सामने भतीजा है तो कहीं समधी के आमने-सामने हैं. जबकि सीहोर सीट ऐसी हैं, जहां पति,पत्नी और पुत्र तीनों सियासी मैदान में हैं.
मामा-भांजे, चाचा-भतीजे आमने-सामने
भैंसदेही विधानसभा सीट पर ऐसा रोचक मुकाबला हो रहा है, जिसमें मामा- भांजे और चाचा-भतीजे आमने- सामने हैं. बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह चौहान को उतारा है तो कांग्रेस से पूर्व विधायक धरमू सिंह सिरसाम चुनाव मैदान में है. लेकिन दोनों उम्मीदवार के रिश्तेदार भी मैदान में है. बीजेपी प्रत्याशी के चाचा योगेंद्र सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे हैं. इसी तरह कांग्रेस प्रत्याशी के भांजे सेवाराम इवेने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव मैदान में हैं.
चाचा के सामने भतीजा
टिमरनी विधानसभा सीट से बीजेपी के संजय शाह मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस से अभिजीत शाह उतरे हैं. अभिजीत बीजेपी उम्मीदवार संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह के पुत्र हैं. आदिवासी बहुल सीट पर चाचा-भतीजे आमने-सामने हैं, जिससे मुकाबला रोचक हो गया है.
समधी के सामने समधी
मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बसपा ने अपने विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया को उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी से रामप्रकाश राजौरिया मैदान में हैं. दंडोतिया और राजौरिया आपस में एक- दूसरे से समधी हैं.
पति-पत्नी, बेटे ने भी भरा नामांकन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर विधानसभा सीट पर पति-पत्नी और बेटे तीनों चुनावी मैदान में है. बीजेपी के टिकट न मिलने से नाराज पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया. इसके बाद सक्सेना के पत्नी ने भी अपना नामांकन भर दिया. इतना ही नहीं उनके पुत्र शशांक सक्सेना भी मैदान में है.
To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable