आम आदमी पार्टी(आप) मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी दिल्ली का फॉर्मूला अपनाने जा रही है. 'आप' ने तय किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जो फॉर्मूला अपनाया गया था उसे मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाएगा.
'आप' मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दिल्ली की तर्ज पर डोर टू डोर कैंपेन चलाएगी. पार्टी के अब तक घोषित 119 विधानसभा प्रत्याशियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में उम्मीदवारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी.
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से आम आदमी पार्टी काम कर रही है उसे डोर टू डोर कैम्पेन के ज़रिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा. गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानी, रोजगार, सुरक्षा के क्षेत्र में काम करेगी. गोपाल राय के मुताबिक मध्य प्रदेश एक बड़ा राज्य है और पार्टी को घर-घर तक दिल्ली में किए गए काम को पहुंचाना है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. कर्ज के कारण मध्य प्रदेश में 5 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं. आलोक अग्रवाल ने दिल्ली में बिजली की कम दरों का ज़िक्र करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अतिरिक्त उत्पादन होने के बावजूद यहां बिजली महंगी है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. पार्टी क्या बीजेपी और कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी ये तो अब आने वाला समय ही बताएगा.