आम आदमी पार्टी ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने 19 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रत्याशियों की पांचवी सूची में नरसिंहपुर से बाबूलाल पटेल, बैहर से देलन सिंह कोडापे, इंदौर-1 से सतीश कुमार मलिक, रैगांव से अर्जुन दाहिया, मनासा से राजिंदर कौर, विजयराघवगढ़ से रमाकांत पटेल, जैतपुर से बहादुर पाव, जबलपुर पश्चिम से आशीष सिंगरहा, नरसिंहगढ़ से भगवान सिंह मीणा, मुरैना से गिरिराज शर्मा, इछावर से दिनेश नागर, सारंगपुर से गंगाराम वर्मा, शमशाबाद से नवीन शर्मा, पाटन से लक्ष्मण पटेल, पानसेमल से परमानंद दुदवे, मुंगावली से देवेंद्र सिंह लोधी, पोहरी से नरेंद्र व्यास, मनिगवां से महारथी साकेत, इंदौर-2 से सतीश शर्मा को टिकट मिला है.
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पांचवी सूची के ऐलान के वक्त आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे. पिछली सूची तक पार्टी ने 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. पांचवी लिस्ट में 19 नए उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी ने अबतक 89 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी के विधानसभा उम्मीदवारों की अगली सूची 31 अगस्त को इंदौर में घोषित की जाएगी.
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गोपाल राय ने कहा कि मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है. राय ने आरोप लगाया कि आज जो भी समस्याएं हैं वो कांग्रेस की देन है. पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार आलोक अग्रवाल ने इस दौरान आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में बड़ी राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है जबकि ये करोड़ों रुपए भ्रष्टाचार में न जाएं तो एक साल में किसानों का कर्ज माफ हो जाए.