मध्य प्रदेश की आगर विधानसभा सीट शाजापुर जिले के अंतर्गत आती है. यहां पर कुल 2 लाख 5 हजार 696 मतदाता हैं. यहां पर सोंध्या जाति के मतदाता सबसे ज्यादा हैं.इस सीट पर एससी-एसटी मतदाता की संख्या करीब 80 हजार है. 1957 में वजूद में आई यह सीट आनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. बीजेपी इस सीट पर 6 बार जीत हासिल कर चुकी है. बीते तीन चुनावों से बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल करती आई है.
2013 और 2008 के चुनाव में मिली बीजेपी को जीत
इस सीट पर 2003 से बीजेपी का कब्जा है. फिलहाल मनोहर उंटवाल यहां के विधायक हैं. 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के माधव सिंह को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. मनोहर उंटवाल को 83726 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के माधव सिंह को 54867 वोट मिले थे.
2008 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी के लालजीराम माल्वीय को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के रमेश चंद्र सूर्यवंशी को हराया था. इस चुनाव में लालजीराम को जहां 60065 वोट मिले थे तो वहीं रमेश चंद्र को 43331 वोट मिले थे.
2013 में राज्य में क्या थे चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.