अमरवाड़ा विधानसभा सीट छिंदवाड़ा जिले में आती है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यह इलाका आदिवासी बाहुल्य है. यहां पर कुल 2 लाख 26 हजार 962 मतदाता हैं. इस सीट पर कांग्रेस का ही दबदबा रहता है. फिलहाल यहां पर कांग्रेस का ही विधायक है.
कांग्रेस के कमलेश शाह ने 2013 के चुनाव में बीजेपी के उत्तम ठाकुर को पराजित किया था. पिछले चुनाव में कमलेश शाह को 55684 वोट हासिल हुए थे. जबकि बीजेपी के उत्तम ठाकुर को 51621 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार-जीत का अंतर 4 हजार से ज्यादा वोटों का था.
2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार बीजेपी के प्रेमनारायण ठाकुर को जीत हुई हासिल थी. उन्होंने भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन शाह भाट्टी को सिर्फ 437 वोटों से हराया था. प्रेमनारायण को जहां 36725 वोट मिले थे तो वहीं मनमोहन को 36288 वोट मिले थे.
राज्य में चुनाव नजदीक है तो ऐसे में अलग-अलग पार्टी के नेता भी टिकट की जुगाड़ में हैं. कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक टिकट के दावेदार हैं, तो वहीं बीजेपी की ओर से पिछले चुनाव में कमलेश शाह को टक्कर देने वाले उत्तम ठाकुर को टिकट मिल सकता है.
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की भी पकड़ है. 2003 के चुनाव में मनमोहन शाह भाट्टी विधायक बने थे और 2008 के चुनाव में भी उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी और सिर्फ 437 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
विकास और बेरोजगारी यहां का बड़ा मुद्दा है. यहां पर रोजगार के साधन नहीं है. इसके अलावा यहां पर शिक्षा की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है.
2013 के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.