scorecardresearch
 

MP चुनावः क्या बड़वाह में फिर होगी BJP की जीत?

मध्य प्रदेश की  बड़वाह विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. हितेंद्र सिंह सोलंकी यहां के विधायक हैं. बीते दो चुनावों से वो यहां पर जीतते आए हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्य प्रदेश की बड़वाह विधानसभा सीट खरगोन जिले में आती है. यह क्षेत्र नर्मदा किनारे बसा है.  बड़वाह  शहर मिर्च उत्पादन के लिए मशहूर है. यहां कुल 2 लाख 12 हजार 807 मतदाता हैं. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. हितेंद्र सिंह सोलंकी यहां के विधायक हैं.

2013 और 2008 के नतीजे

2013 के चुनाव में बीजेपी के हितेंद्र सिंह सोलंकी ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे सचिन बिरला को हराया था. हितेंद्र सिंह सोलंकी को इस चुनाव में 67600 वोट मिले थे तो वहीं सचिन बिरला को 61970 वोट मिले थे. दोनों के बीच जीता-हार का अंतर 5 हजार से ज्यादा वोटों का था.

2008 के चुनाव में भी बीजेपी के हितेंद्र सिंह सोलंकी को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस को ताराचंद पटेल को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. हितेंद्र सोलंकी को इस चुनाव में 55448 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के ताराचंद को 38974 वोट मिले थे.

Advertisement

2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement