scorecardresearch
 

MP: बीजेपी का गढ़ है बैरसिया, कांग्रेस को मिली है सिर्फ 2 बार जीत

मध्य प्रदेश की बैरसिया विधानसभा पर पिछले तीन चुनावों से बीजेपी का कब्जा. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत 1998 में मिली थी. इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस को 1957 में जीत मिली थी.

Advertisement
X
बीजेपी (फाइल फोटो)
बीजेपी (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्य प्रदेश की बैरसिया विधानसभा सीट भोपाल जिले में आती है. यहां पर कुल 2 लाख 14 हजार 135 मतदाता हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है.

बीजेपी के विष्णु खत्री यहां के विधायक हैं. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. बीते तीन चुनावों में यहां पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद से सिर्फ दो बार ही कांग्रेस यहां पर का जीत स्वाद चख पाई है. कांग्रेस को ये दो जीत साल 1957 और 1998 में मिली.

यहां पर 50 हजार से अधिक गुर्जर समाज के वोटर हैं. इसके अलावा अनुसूचित जाति की संख्या भी अच्छी खासी है. 2013 के चुनाव में विष्णु खत्री ने कांग्रेस के महेश रत्नाकर को 29 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. वहीं 2008 के चुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की और ब्राह्मण रत्नाकर ने कांग्रेस के हीरालाल को 23 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.

Advertisement

राजधानी भोपाल से यह इलाका ज्यादा दूर नहीं इसके बावजूद यह क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है. इसके अलावा इस इलाके में शिक्षा की भी समस्या है. यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसते हैं. यहां के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होने के कारण मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है. इसके अलावा यहां पर बेरोजगारी की भी समस्या है. यहां के युवा रोजगार के लिए दूसरे शहरों में जाने को मजबूर हैं.

टिकट की बात करें तो बीजेपी एक बार फिर मौजूदा विधायक विष्णु खत्री को मैदान नें उतार सकती है. इसके अलावा भुजवल सिंह भी टिकट के लिए प्रबल दावेदार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से विनय मेहर टिकट की रेस में आगे चल रहे हैं. इसके अलावा जय श्री हरिकरण और रामभाई मेहर भी प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं.

2013 के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement