मध्य प्रदेश की ब्यावरा विधानसभा सीट राजगढ़ जिले में आती है. यहां कुल 2 लाख 17 हजार 940 मतदाता हैं. वर्तमान में इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. नारायण सिंह पंवार यहां के विधायक हैं.
2013 के चुनाव में नारायण सिंह पंवार ने कांग्रेस के राम चंद्र डांगी को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. नारायण सिंह को 75766 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के राम चंद्र डांगी को 72678 वोट मिले थे.
2008 के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के पुरुषोतम दांगी ने बीजेपी के बदरीलाल यादव को हराया था. पुरुषोतम दांगी को 51950 वोट मिले थे तो वहीं बदरीलाल यादव को 38506 वोट मिले थे.
मुद्दों की बात करें तो इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसके अलावा पेयजल संकट से भी यहां के लोग जूझ रहे हैं. यहां पर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं. यहां के अस्पतालों में डॉक्टरों और संसाधन की कमी है. उच्च शिक्षा के लिए यहां के युवा को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है.
क्या थे 2013 में राज्य के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.