मध्य प्रदेश की भीकनगांव विधानसभा सीट खरगोन जिले में आती है. खंडवा के नजदीक होने के नाते यह क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से सटा हुआ है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. भीकनगांव विधानसभा सीट 1962 में वजूद में आई और 1977 से एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. यह आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यहां कुल मतदाता 2 लाख 20 हजार 713 हैं.
वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. झूमा सोलंकी यहां की विधायक हैं. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता आया है. भीकनगांव विधानसभा सीट पर लगातार तीन बार बीजेपी ने जीत हासिल की थी. 2013 की जीत से पहले कांग्रेस को इस सीट पर 1993 में जीत मिली थी. इस सीट पर 5 बार कांग्रेस और 5 बार बीजेपी को जीत मिली है.
2013 और 2008 के नतीजे
2013 के चुनाव में कांग्रेस के झूमा सोलंकी ने बीजेपी के नंदा ब्राह्मणे को 2300 से ज्यादा वोटों से हराया था. सोलंकी को इस चुनाव में 72060 वोट मिले थे तो वहीं नंदा ब्राह्मणे को 69661 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार जीत बीजेपी को मिली थी. बीजेपी के धूल सिंह दावर ने कांग्रेस की संगीता पटेल को 14 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. धूल सिंह क 47216 वोट मिले थे तो वहीं संगीता पटेल को 33065 वोट मिले थे.
2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.