भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के शाजापुर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि विकास का दूसरा नाम बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान है, लेकिन कांग्रेस के पास यह बताने के लिए भी कुछ नहीं है कि पहले क्या किया और आगे क्या करेंगे.
अमित शाह ने कहा कि पार्टी मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. लेकिन कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में उनका नेता कौन है? शाह ने कहा कि कांग्रेस के पास ना तो कोई नेता है और न ही राज्य के लिए कोई नीति?
We will contest polls in Madhya Pradesh under the leadership of CM Shivraj Singh Chouhan. But I want to ask Congress party, who is their leader in #MadhyaPradesh? These people neither have a leader nor a policy for the state: BJP President Amit Shah in Shajapur. pic.twitter.com/LMpR36kB0H
— ANI (@ANI) November 15, 2018
शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था, उसे शिवराज सिंह ने विकसित राज्य बनाया है. कांग्रेस झूठे वादों से बरगला कर मध्य प्रदेश को फिर से विकास की पटरी से उतारना चाहती है.
राहुल गांधी को हुआ मोदी फोबिया
शाह ने कहा कि बीजेपी ने राज्य के हर वर्ग के लिए काम किया है. कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल को नरेंद्र मोदी नाम का फोबिया हो गया है. यही वजह है कि वह मोदी-मोदी जपते हैं.
कांग्रेस के पास बताने के लिए कोई मुद्दा ही नहीं
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एक दिन हवाई जहाज के इंतजार में हवाई अड्डे पर बैठे राहुल गांधी का भाषण सुन रहे थे, राहुल यह नहीं बता रहे थे कि, उनकी सरकार ने कितना भ्रष्टाचार किया और आगे क्या करेंगे. उनके पास कुछ भी बताने के लिए नहीं है, वहीं बीजेपी विकास करती रही है और आगे भी करेगी.
शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी को सुनकर यह समझना मुश्किल था कि वह कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं या बीजेपी का. राहुल गांधी सिर्फ मोदी-मोदी ही करते हैं, उन्हें तो हर जगह मोदी ही नजर आते हैं.