scorecardresearch
 

MP के 'चुनावी महाभारत' में शिवराज को बताया दुशासन और कमलनाथ को कृष्ण

सोशल मीडिया पर एक वीडिया जारी किया गया है. इस वीडियो में एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान को दुशासन बताते हुए द्रोपदी का चीरहरण करते दिखाया गया है. बीजेपी ने अब इस वीडियो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
X
वीडियो से ली गई तस्वीर
वीडियो से ली गई तस्वीर

Advertisement

मध्य प्रदेश में राजनीतिक दलों के बीच सोशल वीडियो वार थमता नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो का है. इस वीडियो में शिवराज सिंह चौहान को  दुशासन बताते हुए द्रोपदी का चीरहरण करते दिखाया गया है.

शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ इस वीडियो के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के मन मे जो चलता रहता है वहीं दूसरे के चरित्र में उतारते हैं. बीजेपी के चरित्र में महिलाओं का सम्मान है, कन्यापूजन से लेकर कन्यादान तक की योजनाओं को लेकर आएं हैं. तंदूर में जलाने वाली कांग्रेस ऐसा ही कर सकती है. कांग्रेस का असली चरित्र ही दुःशासन का है, लेकिन इनकी जो औकात नहीं है वो बनना चाहते हैं.

Advertisement

वीडियो में शिवराज के अलावा मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कैलाश विजयवर्गीय और भोपाल महापौर आलोक शर्मा को कौरवों के रूप में दिखाया गया है तो वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को कृष्ण के रूप में दिखाया गया है. वहीं ताज़ा वीडियो पर कांग्रेस का कहना है कि इसमें कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी से ही किसी दुखी शख्ख का बनाया वीडियो है.

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने सफाई में कहा कि बीजेपी मोटी सैलरी पर सोशल मीडिया टीम में लोगों को रखती है और इसलिए सैलरी कम मिलने पर हो सकता है कि बीजेपी के ही किसी सदस्य ने ये वीडियो वायरल कर दिया.  

इससे पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के खिलाफ बने कई वीडियो प्रदेश में वायरल हो चुके हैं. कहीं इनमें मुख्यमंत्री को बाहुबली तो कहीं अंगद तो कहीं आयरन मैन की संज्ञा से  नवाजा जा रहा है.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी हल्क बनकर शिवराज सिंह चौहान को पछाड़ते नजर आ चुके हैं.  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरीके से सोशल मीडिया पर राजनेताओं के माखौल उड़ाते वीडियो वायरल हो रहे हैं उसे देख ऐसा लग रहा है कि चुनाव में मुद्दे भले ही हावी हों ना हों सोशल मीडिया पर माखौल उड़ाते वायरल वीडियो जरूर हावी रहने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement