मध्य प्रदेश की बुरहानपुर विधानसभा सीट जिले के अंतर्गत आने वाली दो विधानसभा सीटों में से एक है. यह सामान्य सीट है. यहां कुल 2 लाख 88 हजार 77 मतदाता हैं. यह क्षेत्र केले के बंपर की पैदावार के लिए जाना जाता है. बुरहानपुर विधानसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. अर्चना चिटनिस यहां की विधायक हैं और वो राज्य सरकार में महिला बाल विकास मंत्री भी हैं.
इस सीट पर किसी एक पार्टी का दबदबा नहीं रहा है, हालांकि पिछले 2 बार से यहां पर बीजेपी को जीत मिली है. इस सीट पर जनता दल और एनसीपी को एक बार, भारतीय जनसंघ और निर्दलीय विधायक को 2 बार, जबकि कांग्रेस को 5 बार जीत मिली है. यहां पर पिछले 2 चुनावों से बीजेपी की अर्चना चिटनिस ही चुनाव जीतते आईं हैं.
2013 और 2008 के नतीजे
2013 के चुनाव में बीजेपी की अर्चना चिटिनिस को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के अजय सिंह रघुवंशी को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हरायआ था. अर्चना चिटनिस को 104426 वोट मिले थे तो वहीं अजय सिंह रघुवंशी को 81599 वोट मिले थे. 2008 के चुनाव में बीजेपी की ही अर्चना चिटनिस को जीत मिली थी. इस बार उन्होंने एनसीपी के हामिद काजी को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. अर्चना चिटनिस को इस चुनाव में 85362 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस को हामिद काजी को 52508 वोट मिले थे.
2013 में क्या थे राज्य के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.