मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए गए कांग्रेस के एक कैंपेन पर बीजेपी आगबबूला है. दरअसल कैंपेन का नाम है ''मुझे गुस्सा आता है'' और इन्ही पंक्तियों से फिलहाल बीजेपी गुस्सा है और कांग्रेस के गांधीवादी विचारधारा वाली पार्टी होने पर सवाल खड़े कर रही है.
दरअसल इस कैंपेन के वीडियो में जहां किसान का शिवराज सरकार पर गुस्सा दिखाया गया है तो वहीं दूसरी वीडियो में महिला अपराधों के खिलाफ एक महिला का गुस्सा दिखाया गया है और अब कांग्रेस के इन कैंपेन वीडियो पर बीजेपी आपत्ति जताकर कांग्रेस की गांधीवादी विचारधारा वाली पार्टी होने पर सवाल उठा रही है.
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि गांधीवादी विचारधारा वाले कभी क्रोध और गुस्सा नहीं करते और ये कैंपेन वीडियो कांग्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं क्योंकि गांधी जी कभी गुस्से की बात नहीं करते थे.
वहीं कांग्रेस इसे मध्य प्रदेश की जनता का सरकार के खिलाफ गुस्से वाला वीडियो बता रही है. कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी का कहना है कि ये गुस्सा अभी कैंपेन में दिख रहा है और जनता जल्द अपना गुस्सा अपने वोट की ताकत से बीजेपी को दिखाने वाली है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में इस बार किसान, महिलाओं के खिलाफ अपराधों और बेरोजगारी-भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते कैंपेन वीडियो गुस्सा दिखाने की कोशिश की है लेकिन जनता इन वीडियो से खुद को जोड़ ना ले इस आशंका से फिलहाल बीजेपी की चिंता ज़रूर बढ़ गयी है.