scorecardresearch
 

MP: चुनाव के लिए दावेदारों से शपथ पत्र भरवा रही है कांग्रेस

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दावेदारों से शपथ पत्र भरवा रही है. शपथ पत्र में दावेदारों को ये लिखना पड़ रहा है कि पार्टी आने वाले चुनाव में उनके इलाके से किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी तो वो उसका खिलाफत नहीं करेंगे. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में टिकट के दावेदारों का पार्टी के प्रदेश दफ्तरों में आना शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर में आ रहे दावेदार अजीब उलझन में पड़े हैं. उलझन इस बात की कि उनसे एक शपथ पत्र मांगा जा रहा है, जिसमें टिकट के दावेदारों को ये लिखना पड़ रहा है कि पार्टी आने वाले चुनाव में उनके इलाके से किसी को भी उम्मीदवार बनाएगी तो वो उसकी खिलाफत नहीं करेंगे.  

बैतूल से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हेमंत वागद्रे इस बार भी टिकट की चाह रखते हैं और उन्होने भी शपथ पत्र भरा है. हेमंत के मुताबिक इस साल कांग्रेस ने फॉर्मेट ही ऐसा रखा है, इसलिए उन्होंने भी 100 रुपए के स्टांप पेपर पर ये लिख कर दिया है कि वो पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के खिलाफ काम नहीं करेंगे.

Advertisement

शपथ पत्र में जो फॉर्मेट दिया गया है उसमें दावेदार को लिखना पड़ा रहा है कि... "मैं शपथ पूर्वक वचन देता हूं कि कांग्रेस पार्टी द्वारा मेरे विधानसभा क्षेत्र से जिस किसी को भी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया जाएगा मैं उसके पक्ष में पूर्ण निष्ठा और इमानदारी से काम करूंगा. मैं वचन देता हूं कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध न तो निर्दलीय या अन्य दल से चुनाव लड़ूंगा और ना ही पार्टी विरोधी कार्य करूंगा. वहीं बैतूल से ही टिकट की चाह रखने वाले एक और दावेदार ने भी ऐसा ही शपथ पत्र तैयार किया है. दावेदारों के मुताबिक ये फॉर्मूला अच्छा है. इससे लोग भीतरघात नही करेंगे और इसका फायदा कांग्रेस को होगा.

कमलनाथ बोले- सभी से मांगा शपथ पत्र

इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि दावेदार खुद अपनी मंशा से शपथ पत्र दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने सबसे शपथ पत्र देने को कहा है. इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि टिकट बंटवारे में दावेदार के जनाधार की बात का भी ध्यान रखा जाएगा. जिस दावेदार का जनाधार है उसी को टिकट मिलेगा.

बीजेपी ने बताया दिखावा

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने बताया कि ये कांग्रेस विचारधारा के स्तर पर खोखली, मुद्दाविहीन और नेतृत्व की विश्वसनीयता समाप्त होने का उदाहरण है. रजनीश अग्रवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने नेता का भरोसा 100 रुपए के शपथ पत्र पर जुटा रही है.

Advertisement
Advertisement