दतिया विधानसभा सीट मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में से एक है. दतिया जिले में सवेढ़ा, भांडेर और दतिया विधानसभा सीटें आती हैं. दतिया भिंड लोकसभा सीट का ही हिस्सा है.
इस सीट पर पिछले दो बार से बीजेपी का कब्जा है. नरोत्तम मिश्रा यहां के विधायक हैं. 1951 में पहले चुनाव में कांग्रेस के श्याम सुंदर दास ने जीत हासिल की थी. 2013 में पहली बार हुआ था कि दतिया जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था.
2013 में बीजेपी के डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राजेंद्र भारती को हराया था. मिश्रा को जहां 57438 वोट मिले थे, तो वहीं भारती को 45357 वोट मिले थे. मिश्रा फिलहाल राज्य सरकार में जनसंपर्क मंत्री हैं.
वहीं अगर 2008 के चुनाव की बात करें तो बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने 34489 वोट के साथ जीत हासिल की थी, तो वहीं राजेंद्र भारती को 23256 वोट मिले थे. आपको बता दें मई के महीने में कांग्रेस ने दतिया में 500 फर्जी वोटरों के होने की शिकायत की थी. दतिया शहर से दो मकानों के पते से ही 500 से ज्यादा ‘फर्जी’ वोटर पाए गए थे. वहीं इस सीट पर बसपा भी जीत का सपना देख रही है. बसपा नेताओं का तर्क है कि 2013 के चुनाव में बीजेपी की लोकप्रियता का ग्राफ चरम पर था, लेकिन अब वह बात नहीं रही.
2013 के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.