scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश चुनाव 2018: हरसूद से विजय शाह जीते, 1990 से BJP की जीत जारी

 हरसूद विधानसभा सीट पर बीजेपी के विजय शाह ने  कांग्रेस के सुखराम साल्वे को हरा दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 61607 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 80556 वोट मिले हैं.

Advertisement
X
 बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- AP)
बीजेपी की जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- AP)

Advertisement

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को हुई वोटिंग के बाद आज नतीजों का दिन है. बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सूबे के मुख्यमंत्री बनने के लिए दांव खेल रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी कमलनाथ की अगुवाई में सत्ता में वापसी के इंतजार में है.

मध्य प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2018 के बाद मतगणना पूरी हो चुकी है. प्रदेश की हरसूद विधानसभा सीट पर बीजेपी के विजय शाह ने कांग्रेस के सुखराम साल्वे को हरा दिया है. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 61607 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 80556 वोट मिले हैं.

मध्य प्रदेश की हरसूद विधानसभा सीट खंडवा जिले में आती है. हरसूद सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर आदिवासी गोंड और कोरकू समाज प्रभावी और निर्णायक मतदाता हैं. किसी भी दल के उम्मीदवार की जीत में ये अहम भूमिका निभाते हैं. 1957 में वजूद में आई यह सीट बीजेपी का गढ़ है. 1990 से यहां पर लगातार बीजेपी के उम्मीदवार ही जीतते आ रहे हैं. कांग्रेस को आखिरी बार इस सीट पर जीत 1985 में मिली थी.

Advertisement

2013 और 2008 के चुनाव के नतीजे

2013 के चुनाव में बीजेपी के कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस के सुरजभानू सोलंकी को 43 हजार से वोट से हराया था. इस चुनाव में कुंवर विजय शाह को 73880 वोट मिले थे. सुरजभानू सोलंकी को 30309 वोट मिले थे.

2008 के चुनाव में भी बीजेपी के ही कुंवर विजय शाह को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस की प्रेमलता कसडे को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. कुंवर विजय शाह को इस चुनाव में 56401 वोट मिले थे तो वहीं प्रेमलता कसडे को 35360 वोट मिले थे.

MP में 2013 के चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने शासन किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
Advertisement