मध्य प्रदेश की राजगढ़ विधानसभा सीट जिले के अंतर्गत आने वाली अहम सीटों में से एक है. इस क्षेत्र में गुर्जर, यादव और महाजन वोटर्स की संख्या अच्छी खासी है. ये चुनाव में किसी उम्मीदवार की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.
राजगढ़ सीट पर पिछले दो चुनाव में एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी को जीत मिली है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के अमर सिंह यादव यहां के विधायक हैं. 2013 के चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के शिव सिंह बांबलाबे को 51 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
अमर सिंह यादव को 97735 वोट मिले थे तो वहीं कांग्रेस के शिव सिंह को 46524 वोट मिले थे. इससे पहले 2008 के चुनाव में कांग्रेस के हेमराज कल्पोनी को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के हरिचरण तिवारी को 16 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
हेमराज को 50255 वोट मिले थे तो वहीं हरिचरण को 33726 वोट मिले थे.
क्या थे 2013 में राज्य के चुनावी नतीजे
मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.