scorecardresearch
 

Madhya Pradesh election results: मतगणना से पहले कांग्रेस का 'विजयी भवः यज्ञ'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपाल के एक मंदिर में कांग्रेस की जीत के लिए यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ को नाम दिया गया विजयी भव यज्ञ. इस यज्ञ के ज़रिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने की प्रार्थना की.

Advertisement
X
फोटो- आजतक
फोटो- आजतक

Advertisement

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में कुछ ही घंटे रह गए हैं. लेकिन राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. जीत के दावे को लेकर कांग्रेस ने यज्ञ तक कर दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भोपाल के एक मंदिर में कांग्रेस की जीत के लिए यज्ञ का आयोजन किया. इस यज्ञ को नाम दिया गया 'विजयी भवः यज्ञ'. इस यज्ञ के ज़रिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने की प्रार्थना की.

यहां देखें सबसे तेज चुनाव नतीजे

इस विजयी भवः यज्ञ में 11 पंडितों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी हवन कुंड में आहुतियां दीं और मंत्रोच्चारण किया. बता दें कि मध्यप्रदेश के ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस को आगे दिखा रहे हैं जिसके बाद कांग्रेस में खासा उत्साह और जोश है. कार्यकर्ताओं ने न केवल यज्ञ बल्कि पोस्टरों और हॉर्डिंगों के जरिए भी पार्टी नेताओं को जीत की बधाई दी है.

Advertisement

चुनाव नतीजों पर पल-पल का अपडेट

आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बढ़त दिखाया गया है. एक्जिट पोल में कांग्रेस को 104 से 122 सीटों पर जीतते हुए दिखाया है, जबकि BJP को 102 से 120 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान जताया गया है. राज्य में मुकाबला दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के बीच दिख रहा है और अन्य दलों को महज 4 से 11 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

क्या काम कर गया कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड?

क्या मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो हिंदुत्व कार्ड खेला था वो काम कर गया? ये इसलिए माना जा रहा है क्योंकि भोपाल में राहुल गांधी के रोड शो से लेकर उनके मध्यप्रदेश के मशहूर मन्दिरों में जाने तक सॉफ्ट हिंदुत्व का एजेंडा जो कांग्रेस ने अपनाया था उसका असर एग्जिट पोल पर तो जरूर दिख रहा है. 

Advertisement
Advertisement