scorecardresearch
 

MP: सुसनेर में कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी मजबूत, एक बार फिर जीत पर नजर

मध्य प्रदेश की  सुसनेर सीट पर कांग्रेस के मुकाबले बीजेपी की स्थित मजबूत है. बीजेपी यहां पर 5 चुनावों में जीत हासिल कर चुकी है. जबकि कांग्रेस को यहां पर 3 बार जीत मिली है.

Advertisement
X
कांग्रेस और बीजेपी
कांग्रेस और बीजेपी

Advertisement

मध्य प्रदेश की सुसनेर विधानसभा सीट शाजापुर जिले के अंतर्गत आती है. यह पाटीदार बाहुल्य इलाका है. यहां पर राजपूत समाज के लोगों की भी संख्या अच्छी खासी है. यहां पर कुल 20 लाख 88 हजार मतदाता  हैं.

सुसनेर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता आया है. फिलहाल इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी के मुरलीधर पाटीदार यहां के विधायक हैं.

इस सीट पर अब तक 13 चुनाव हुए हैं. इसमें से 5 बार बीजेपी और 3 बार कांग्रेस को जीत मिली है. बीते तीन चुनावों से इस सीट पर बीजेपी ही जीतती आ रही है.

2013 और 2008 में मिली थी बीजेपी को जीत

2013 के चुनाव में मुरलीधर पाटीदार ने कांग्रेस के अंबावतिया वल्लभ भाई को 27 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. इस चुनाव में मुरलीधर पाटीदार को 79018 वोट मिले थे तो वहीं अंबावतिया वल्लभ भाई को 51342 वोट मिले थे.

Advertisement

2008 के चुनाव की बात करें तो इस बार भी बीजेपी को जीत मिली थी.  संतोष जोशी को यहां की जनता ने चुना था. उन्होंने कांग्रेस के राणा विक्रम सिंह को 11 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. संतोष जोशी को 66224 वोट मिले थे तो वहीं राणा विक्रम सिंह को 54289 वोट मिले थे.

2013 में क्या थे राज्य में चुनावी नतीजे

मध्य प्रदेश में कुल 231 विधानसभा सीटें हैं. 230 सीटों पर चुनाव होते हैं जबकि एक सदस्य को मनोनीत किया जाता है. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 165, कांग्रेस को 58, बसपा को 4 और अन्य को तीन सीटें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement